राजस्थानी लोक गीतों को मुख्यधारा में लाने की पहल, मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत बनीं सिंगर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1375182

राजस्थानी लोक गीतों को मुख्यधारा में लाने की पहल, मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत बनीं सिंगर

सुनीता गहलोत के यूट्यूब चैनल का नाम 'सिंगर सुनीता गहलोत' है. उन्होंने पहला जो गाना गाया है, उसके बोल 'ये शुभ घड़ियां' है. इस गाने में उन्होंने बन्ना-बन्नी की प्यारी सी झलक को पेश किया है. सुनीता गहलोत इनके जरिये राजस्थानी लोक गीतों को मुख्यधारा में लाने की पहल शुरू कर रही हैं. 

राजस्थानी लोक गीतों को मुख्यधारा में लाने की पहल, मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत बनीं सिंगर

Jaipur: एक तरफ जहां राजस्थान में सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है, वहीं, दूसरी ओर सीएम अशोक गहलोत की पत्नी और समाजसेवी सुनीता गहलोत का एक नया अंदाज सबके सामने आया है.

अच्छी आवाज़ और सुर-ताल की समझ रखने वाली समाजसेवी सुनीता गहलोत का यह अंदाज देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. विलुप्त होने की कगार पर पहुंच रहे राजस्थानी लोकगीतों को सुनीता गहलोत ने पुनर्जीवन देने की कवायद शुरू की है.

जी हां, समाजसेवी सुनीता गहलोत और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की पत्नी ब्याह-शादी में गाए जाने वाले गीतों का संकलन करने में जुटी हैं. सुनीता गहलोत यूट्यूब पर चैनल बनाकर है इन गीतों को अपनी आवाज़ में जारी कर रही हैं. 

ये शुभ घड़ियां है लोक गीत का नाम
सुनीता गहलोत के यूट्यूब चैनल का नाम 'सिंगर सुनीता गहलोत' है. उन्होंने पहला जो गाना गाया है, उसके बोल 'ये शुभ घड़ियां' है. इस गाने में उन्होंने बन्ना-बन्नी की प्यारी सी झलक को पेश किया है. सुनीता गहलोत इनके जरिये राजस्थानी लोक गीतों को मुख्यधारा में लाने की पहल शुरू कर रही हैं. 

लोगों को खूब पसंद आ रहा है लोग गीत
सीएम गहलोत की पत्नी के द्वारा गाए गए इस लोक गीत को आमजन खूब पसंद कर रहे हैं और सुनीता गहलोत की आवाज की भी तारीफ कर रहे हैं. राजस्थान के लोग उन्हें राजस्थानी संस्कृति बचाने की पहल शुरू करने की खूब बधाइयां दे रहे हैं.

आप भी सुनिए सुनीता गहलोत का लोक गीत
 

 

Trending news