हनुमानगढ़:गुरुद्वारा में माथा टेकने कहकर घर से निकले थे पति-पत्नी, नहर में छलांग लगाकर दे दी जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1204624

हनुमानगढ़:गुरुद्वारा में माथा टेकने कहकर घर से निकले थे पति-पत्नी, नहर में छलांग लगाकर दे दी जान

संगरिया विधानसभा क्षेत्र के टिब्बी थाना क्षेत्र में आईजीएनपी नहर में 30 मई को पति- पत्नी ने छलांग लगा दी थी. टिब्बी पुलिस ने आज दोनो पति- पत्नी के शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर आगे बरामद कर लिया है. ये दम्पत्ति तलवाड़ा झील के वार्ड 4 के रहने वाले थे.

हरपाल सिंह और मनजीत कौर के शव नहर से बरामद कर लिया गया.

Hanumangarh: संगरिया विधानसभा क्षेत्र के टिब्बी थाना क्षेत्र में आईजीएनपी नहर में 30 मई को पति- पत्नी ने छलांग लगा दी थी. टिब्बी पुलिस ने आज दोनो पति- पत्नी के शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर आगे बरामद कर लिया है. ये दम्पत्ति तलवाड़ा झील के वार्ड 4 के रहने वाले थे. नहर से शव मिलने के बाद परिजनों को टिब्बी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा कर सुपुर्द कर दिया है. परिजनों ने टिब्बी थाने में मर्ग दर्ज करवाई है.

टिब्बी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र कच्छावा ने बताया कि 30 मई को टिब्बी पुलिस ने स्थानीय गोताखोर और आपदा प्रबंधन टीम के सहयोग से नहर में दोनो के शव ढूंढने के प्रयास में जुटे हुए थे, शव नहीं ढूंढ ने के प्रयासों में सफलता नहीं मिलती देख, टिब्बी पुलिस ने जाल लगा कर निगरानी शुरू करवाई तो आज हरपाल सिंह और मनजीत कौर के शव नहर से बरामद कर लिए गये है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनो शवों का पोस्टमार्टम करवा कर दोनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है.

ये भी पढ़ें- सोता रह गया परिवार, चोरों ने पार किए सोने चांदी के जेवर, नगदी पर भी किया हाथ साफ

टिब्बी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र कच्छावा ने बताया कि महिला के पिता सकतर सिंह और युवक के भाई शक्ति सिंह निवासी तलवाड़ा झील ने थाने में आकर मर्ग दर्ज करवाई है. परिजनों ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि हरपाल सिंह (22) पुत्र जगजीत सिंह और मनजीत कौर पत्नी हरपाल सिंह दोनों घर से अमावस्य होने के चलते हनुमानगढ़ स्थित गुरुद्वारा में माथा टेकने का कहकर घर से निकले थे, परिजनों ने नहर के पास सेल्फी लेने या पानी पीने के चलते हादसा होने का अंदेशा जताते हुए मर्ग दर्ज करवाई है. अब टिब्बी पुलिस मामले दर्ज कर हादसे की जांच में जुट गई है.

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news