Viral video: सर्दियों का दौर शुरू हो गया है. इन दिनों लोग कड़कती ठंड से बचने के लिए मखमली कंबल और भारी भरकम रजाई का सहारा ले रहे हैं. बाजार में भी एक से बढ़कर एक रजाई और कंबल बिक रहे हैं. लोग डिजाइनिंग कंबल और रजाई अपने घर ला रहे हैं.
Trending Photos
Viral Video, Rajwadi Khat: सर्दियों का दौर शुरू हो गया है. इन दिनों लोग कड़कती ठंड से बचने के लिए मखमली कंबल और भारी भरकम रजाई का सहारा ले रहे हैं. बाजार में भी एक से बढ़कर एक रजाई और कंबल बिक रहे हैं. लोग डिजाइनिंग कंबल और रजाई अपने घर ला रहे हैं. ऐसे में राजस्थान की मशहूर मारवाड़ी गरमा गर्म खाट इन दिनों बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस वीडियो में कुछ राजस्थानी युवतियां राजवाड़ी खाट बन रही हैं. जो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद आ रही है. यह मारवाड़ी खाट सर्दियों से बचने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिखाई दे रही है.
राजस्थानी युवतियों ने इसे बनाने के लिए सबसे पहले खाट पर रुई की लेप को अच्छे से सरहाया और पूरी खाट पर बिछा दी. इसके बाद उन्होंने इसपर एक मोटी और गर्म चादर या फिर कहें, रजाई का कवर भी बिछा दिया. अब इसको खाट के चारों कोनों से अच्छे से बाँध दिया और फिर मजबूती से सिलाई कर दी.
राजवाड़ी खाट की साज-सज्जा करने के लिए एक परात ली और फिर इसपर सुई-धागे से फूल पत्तियों की कढ़ाई की और डिजाइन बनाया. इसके बाद आर्टिफिशियल फूलों से भी राजवाड़ी खाट के चारों कोनों को बेहतरीन तरीके से सजाया. इस खाट को करीब 1.4 मिलियन यूजर्स देख चुके हैं और हर कोई इसे बनाने की कला को वीडियो देख-देखकर सीख रहा है.
यह खाट जितनी दिखने में खूबसूरत है उतनी ही ये सर्दियों के लिए आरामदायक और गर्म है. आप भी इस वीडियो को देखकर अपने घर में रखी आम सी खाट को राजवाड़ी खाट बना सकते हैं. देखिए वीडियो...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!