Rajasthan Assembly Controversy Live Updates: हाथ में इंदिरा गांधी का पोस्टर लिए विधानसभा का घेराव करने आ रहे कांग्रेसी, कई गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2658197

Rajasthan Assembly Controversy Live Updates: हाथ में इंदिरा गांधी का पोस्टर लिए विधानसभा का घेराव करने आ रहे कांग्रेसी, कई गिरफ्तार

Rajasthan Assembly Controversy Live News:​ आज सोमवार को विधानसभा के बाहर जबरदस्त हंगामा देखन को मिल रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा के बाहर हंगामा किया जा रहा है. कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया है. 

 

Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Assembly Controversy Live News: आज सोमवार 24 फरवरी को विधानसभा के बाहर जबरदस्त हंगामा देखन को मिल रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा के बाहर हंगामा किया जा रहा है. कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया है. निलंबित विधायक सदन से बाहर चले जाएं. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव पर व्यवस्था दी. सदन में एक बार फिर हंगामा होने से मार्शल सदन में पहुंचे. इसके बाद विधानसभा की कार्रवाई स्थगित की गई.
24 February 2025
17:24 PM

Rajasthan Live News: विधानसनभा के पश्चिमी पोर्च में खड़े हुए सुरक्षा प्रहरी 

विधानसनभा के पश्चिमी पोर्च में खड़े हुए सुरक्षा प्रहरी, निलम्बित विधायकों को सदन के भीतर जाने से रोकने की तैयारी. 

17:24 PM

Rajasthan Live News:  कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही से किया बॉयकॉट

जयपुर, विधानसभा से बड़ी खबर, कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही से किया बॉयकॉट, कांग्रेस विधायकों की ना पक्ष लॉबी में हुई बैठक में लिया निर्णय, सदन की शेष सत्र की बैठक से  कांग्रेस ने किया बायकॉट, मंत्री के सदन में माफी नहीं मांगे जाने तक सदन की कार्यवाही से रहेगा बहिष्कार.

15:23 PM

Rajasthan Live News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सराहनीय पहल, देवनानी ने सदन का गतिरोध तोड़ने के लिए पहल की. अध्यक्ष देवनानी ने चौथी बार विपक्ष के सदस्यों से बात की. कांग्रेस नेताओं की विधानसभा अध्यक्ष से  वार्ता खत्म हुई. कांग्रेस नेता विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर से बाहर निकले. 

 

15:18 PM

Rajasthan Live News: बजट पर बहस शुरू, कांग्रेस विधायकों ने फिर नारेबाजी शुरू की. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आसन के सामने डायस पर चढ़े. इधर सदन में मार्शल कांग्रेस सदस्यों को घेरकर खड़े हैं.आसन से इशारे के बाद करवाई करेंगे. 

 

14:12 PM

Rajasthan Live News: वाटर कैनन शुरू

fallback

13:45 PM

Rajasthan Live News: कांग्रेस का विधानसभा घेराव

कांग्रेस कार्यकर्ता एक बार फिर बेरिकेटिंग की तरफ़ दे बढ़े. हाथ में इंदिरा गांधी का पोस्टर लिए कांग्रेस कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे हैं. कुछ कार्यकर्ताओं को फिर से हिरासत में लिया गया. 

13:24 PM

Rajasthan Live News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटिंग तोड़ने का प्रयास किया

fallback

13:16 PM
13:12 PM

13:12 PM
13:07 PM

13:05 PM

Rajasthan Live News: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का विधानसभा घेराव, कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटिंग तोड़ने का प्रयास किया. कई यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प चल रही है. 

12:31 PM

Rajasthan Live News: सदन में उठा भरतपुर के लोहागढ़ फोर्ट में कार्रवाई का मामला. विधायक सुभाष गर्ग ने ध्यान आकर्षित किया भरतपुर लोहागढ़ फोर्ट में बरसों से कॉलोनी बनाकर निवासी रह रहे हैं. वर्तमान में सड़कों की चोरी करने के नाम पर उन्हें धमकाया डराया जा रहा है. प्रशासन अवैध रूप से नोटिस दे रहा है. शैक्षिक और औद्योगिक गतिविधियां वहां पर हो रही हैं. ऐसा माहौल बना दिया गया है कि दर के कारण वहां पर रहे लोग कोर्ट में कोई भी गतिविधियां इकोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया ऐसी की अनुमति के बिना कोई गतिविधियां नहीं हो सकती है. हर प्रकार की गतिविधियां हो रही हैं, लेकिन क्या कारण है कि आवासीय लोगों को परेशान किया जा रहा है. कुछ उद्योगपतियों की उस फोर्ट पर नजर है. इस बात की जांच करवाई जाए.

 

12:28 PM

Rajasthan Live News: विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू, कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने  नारेबाजी शुरू की. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि एक बार फिर अपील कर रहा हूं कि सब अपनी अपनी सीटों पर जाएं. निलंबित विधायक सदन से बाहर चले जाएं. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव पर व्यवस्था दी. सदन में एक बार फिर हंगामा होने से मार्शल सदन में पहुंचे. इसके बाद विधानसभा की कार्रवाई स्थगित की गई.

 

11:56 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा में डेडलॉक तोड़ने को लेकर बैठक जारी

जयपुर- विधानसभा में डेडलॉक तोड़ने को लेकर बैठक जारी, विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में भी चल रही विपक्ष से बातचीत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा मौजूद, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतकजोगेश्वर गर्ग, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह भी मौजूद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी विधानसभा में हैं मौजूद, बैठक से पहले मुख्यमंत्री से मंत्रियों ने की चर्चा, डेडलॉक तोड़ने, सदन को सुचारू चलाने के लिए चर्चा.

11:26 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा गतिरोध का चौथा दिन आज

विधानसभा गतिरोध का चौथा दिन आज, 22 गोदाम पेट्रोल पंप पर पुलिस का भारी जापता तैनात, कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए की गई बेरीगेकेटिंग, विधानसभा घेराव के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा, 22 गोदाम पर जुटने लगे कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रदर्शन को देखते हुए की गई डबल लेयर की बेरीगेकेटिंग, विधानसभा से 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन को लेकर है प्रदर्शन, प्रोटेस्ट को देखते हुए घोड़े भी मंगवाए गए है.

11:25 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा रोड पर लंबा जाम

विधानसभा रोड पर लंबा जाम, कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते जाम, विधानसभा जाने वाले रास्ते किए गए बंद, प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा के आस पास बढ़ाई गई सुरक्षा, विधानसभा रोड पर आने वाले वाहनो को किया जा रहा डाइवर्ट.

11:22 AM

Rajasthan Live News: शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर ने दिया जवाब

जयपुर, मंत्रिमंडल के उप कमेटी के निर्णय पर लिखा है महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का भविष्य, शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर ने विधायक ललित मीणा के सवाल पर यह जवाब दिया, ललित मीणा  ने कहा  वर्ष 2019 में महात्मा गांधी स्कूल खोले गए, दो कमरे में स्कूल चल रहे इंग्लिश मीडियम स्कूल, स्कूल खोल तो दिए, ना कमरे दिए न स्टाफ दिया, 5 साल से कांग्रेस सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की, अंग्रेजी मॉडल महात्मा गांधी स्कूल में अतिरिक्त कमरे या टीचर लगाने का विचार रखती हैं सरकार, मदन दिलावर ने कहा यह सच है कांग्रेस ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले नहीं, केवल बोर्ड लटकाए थे, भवन भी नहीं, केवल दो कमरों में सीनियर सेकेंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल चला रखा है. उसके कारण से पढ़ाई नहीं हो रही इस वजह से राजस्थान के स्कूली विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है.

मंत्रिमंडल के उप समिति में  इस पर विचार हो रहा है कि ऐसे विद्यालयों का क्या करना चाहिए, निर्णय होगा उसके आधार पर आगे का काम होगा, विधायक ललित मीना ने कहा हिंदी मीडियम से अंग्रेजी मीडियम में टीचर लगे उनको पढ़ने में दिक्कत आ रही है, इंग्लिश माध्यम से पढ़ने वाले टीचरों को लगाने का विचार है क्या, दिलावर ने कहा कि ऐसे विद्यालयों के बारे में विचार किया जा रहा है, मंत्रिमंडलीय उप समिति का निर्णय आने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

11:21 AM

Rajasthan Live News: जापानी जॉन और नीमराना में स्थापित औद्योगिक इकाइयों को लेकर सवाल 

बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के जापानी जॉन और नीमराना में स्थापित औद्योगिक इकाइयों को लेकर सवाल, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा NH 8 क्षेत्र में उद्योग की अपार संभावना, हमें इंडस्ट्री के लिए जमीन मिलती है तो बहरोड़ में उद्योग स्थापित करने की कोशिश करेंगे, हमारी सरकार ने स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसके लिए विशेष कदम उठाए हैं, सरकार औद्योगिक इकाइयों के प्रोत्साहन के लिए मदद करती है.

11:20 AM

Rajasthan Live News:  विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी हुए नाराज

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सदस्यों से सीटों पर जाने के लिए कहा, बोले-कांग्रेस विधायक नारेबाजी कर रहे तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, निलंबित विधायक सदन से बाहर जाएं.

10:56 AM

Rajasthan Live News:  शुक्रवार से जारी गतिरोध के आज खत्म होने के आसार

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार से जारी गतिरोध के आज खत्म होने के आसार है. कुछ विधायकों का दावा है कि आज बातचीत से बात बन सकती है. इधर कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी चल रही है, जिसमें सदन में आगामी रणनीति पर चर्चा की जा रही है.

10:51 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा के आसपास भारी जाम

विधानसभा के आसपास आज भारी जाम की स्थिति, हाईकोर्ट सर्किल से विधानसभा की तरफ एंट्री बंद, भैरूं जी मंदिर टी प्वाइंट से विधानसभा की तरफ नो–एंट्री, इसके चलते कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति.

09:21 AM
Rajasthan Live News: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में आज ब्यावर बंद रहेगा। इस बंद को सर्व समाज, संगठनों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों का समर्थन मिला है। व्यापारी स्वैच्छिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। दोपहर 3 बजे ब्यावर के मुख्य मार्ग में सर्व समाज की ओर से एक विशाल आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जिसमें ब्लैकमेल कांड के विरोध में आवाज उठाई जाएगी।
09:20 AM

Rajasthan Live News: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में सावर कस्बा आज बंद रहेगा. सर्व समाज और व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने इस बंद का समर्थन किया है और व्यापारी अपने प्रतिष्ठान स्वैच्छिक रूप से बंद रखेंगे. दोपहर 2 बजे कस्बे के मुख्य मार्ग में सर्व समाज की ओर से एक विशाल आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जहां पर ब्लैकमेल कांड की दोषियों को सख्त सजा की मांग की जाएगी. सावर बंद के दौरान सुरक्षा को लेकर एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में पुलिस व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहेंगी.

09:20 AM
Rajasthan Live News: बिजली निगम की लापरवाही का एक और उदाहरण सामने आया है! राजस्थान में 14 महीने पहले सरकार बदल गई, लेकिन बिजली के बिलों पर अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो छप रही है! यह मामला परकोटे, आमेर कुंडा में सामने आया है, जहां फरवरी के बिलों में गहलोत की फोटो देखकर लोग अचंभित हैं! बीजेपी कार्यकर्ता भी इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं. बिजली निगम की तरफ से बताया गया है कि यह समस्या सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने की वजह से बनी हुई है! लेकिन यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि इतने समय बाद भी बिजली निगम ने इस समस्या का समाधान क्यों नहीं निकाला?
08:11 AM

Rajasthan Live News: जयपुर बजट सत्र 2025. बजट पर सदन में बहस रहेगी जारी . सत्ता पक्ष और कांग्रेस विधायकों के बीच गतिरोध जारी. कांग्रेस की 6 विधायकों की निलंबन के चलते हैं गतिरोध. शुक्रवार से लगातार गतिरोध है जारी . कांग्रेस विधायकों का धरना सदन के अंदर जारी.

08:10 AM

Rajasthan Live News: जयपुर प्रदेश में मौसम का हाल राजस्थान में फिर बारिश की संभावना 27 फरवरी से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ जिसके चलते हल्की बारिश की संभावना 1 मार्च तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर वहीं कल 8 शहरों में 10 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज आज से तापमान बढ़ने की संभावना

07:37 AM

Rajasthan Live News: ब्यावर बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में ब्यावर बंद आज ब्यावर बंद को सर्व समाज एवं संगठनों का मिला समर्थन दोपहर 3 ब्लैकमेल कांड के विरोध में सर्व समाज की ओर से शहर से निकाली जाएगी विशाल आक्रोश रैली दोषियों को सख्त सजा की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावग को देँगे ज्ञापन ब्यावर बंद के दौरान सुरक्षा को लेकर SP श्याम सिंह ASP भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में DSP राजेश कसाना के नेतृत्व में पुलिस जवान शहर में करेंगे मोनिटरिंग

07:36 AM

Rajasthan Live News: झालावाड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में 5 वर्षीय बालक प्रहलाद की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई. देर रात तक झालावाड़ जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन सुबह 4:00 बजे मृत बालक को निकाला गया. मृत बालक को परिजनों के साथ डंग अस्पताल के लिए रवाना किया गया. इस घटना में झालावाड़ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और तीन जेसीबी की मदद से गड्डी खोदी गई थी.

Trending news