Rajasthan Crime: रात 12 बजे पति ने नींद में पत्नी का घोंटा गला, फिर ओढ़नी से लटका दी बॉडी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2658972

Rajasthan Crime: रात 12 बजे पति ने नींद में पत्नी का घोंटा गला, फिर ओढ़नी से लटका दी बॉडी

Rajasthan Crime: जोधपुर में एक पति ने पत्नी का नींद में गला घोंटा और फिर उसकी ओढ़नी काटकर उसकी बॉडी लटका दी. ये घटना 18 फरवरी की है. इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी. यह मामला राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत केरू में भाखरी बास के मेघवाल बस्ती का है, जहां चरित्र पर संदेह के चलते पति ने नींद में तकिए से पत्नी का गला दबा उसको मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी ने पंखे के हुक पर ओढ़ने का फंदा लटकाकर पत्नी के आत्महत्या करने कहानी बना डाली और मामले की सूचना पुलिस को दी.  

वहीं, पोस्टमार्टम में डॉक्टर को मृत्यु पर संदेह हुआ. ऐसे में पति से सख्ती से पूछताछ की गई, जिस पर उसने मर्डर करना कबूल लिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि केरू में भाखरी बास की मेघवाल बस्ती निवासी मंजू मेघवाल (28) की 18 फरवरी 2025 को देर रात पति प्रेमाराम मेघवाल (35) ने हत्या कर दी. वहीं, आसपास के लोगों और परिजनों को पत्नी के आत्महत्या करने की जानकारी दी. 

ऐसे में जोधपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां हत्या का संदेह हुआ. इसके तहत पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की. पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने पत्नी की हत्या कबूल की. 

आरोपी पति ने बताया कि  पत्नी के चाल चलन को लेकर उसे शक था, जिसके चलते दोनों में लड़ाई होती रहती थी. वहीं, 12 साल की बेटी नानी के घर गई थी. इधर 18 फरवरी की रात दोनों बेटे सो गए थे. रात 12 बजे तक पति-पत्नी में लड़ाई हुई और पत्नी मंजू सो गई तभी गुस्से में पति प्रेमाराम ने तकिए से सो रही पत्नी का गला घोंट दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति प्रेमाराम को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या कर दी. 

 
वहीं, पत्नी को मारने के बाद आत्महत्या का रूप दिया. ऐसे में मृतका के ओढ़ने को पंखे के हुक पर लटका दिया, जिसे बीच में से कैंची से काटकर पत्नी के गले में बतौर फंदा डाल दिया था. फिर लोगों को पत्नी के आत्महत्या की सूचना दी. कहा कि जब वह नींद से उठा तो पत्नी को फंदे पर लटका देखा. उसने कैंची से फंदा काटकर नीचे उतारा, लेकिन उस समय तक मृत्यु हो चुकी थी. 

 

Trending news