Dungarpur News: दुकान मालिक की पकड़ी कॉलर, चाकू घोप कर दी हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2503433

Dungarpur News: दुकान मालिक की पकड़ी कॉलर, चाकू घोप कर दी हत्या

Aspur, Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस ने नयागांव में युवक की चाकू से वार कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले 5 दिन से फरार चल रहे थे.

Rajasthan Crime

Aspur, Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस ने नयागांव में युवक की चाकू से वार कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले 5 दिन से फरार चल रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र से जोधपुर का युवक लाया दुल्हन, जिसने शादी के बाद ही कर डाला कांड

डूंगरपुर जिले के आसपुर थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया की नया गांव में भोपाल सिंह की किराना की दुकान है. एक नवम्बर की रात को दुकान पर भोपाल सिंह और उसका चचेरा भाई नेपाल सिंह बैठे थे. इस दौरान बाइक पर दो युवक आए और दुकान मालिक से सुपारी मांगी. इस दौरान बाइक पर आए युवकों ने अपशब्द कहना शुरू कर दिए, जिसके चलते झगड़ा हो गया. 

वहीं, बाइक पर आए एक बदमाश ने नेपाल सिंह की कॉलर पकड़ ली. वही दूसरे बदमाश ने पीछे से नेपाल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं, बीच बचाव में आए भोपाल सिंह पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः Laung Benefits: करें लौंग का ये छोटा सा उपाय, जिंदगी का बुरा वक्त होगा खत्म

इधर हमले में नेपाल सिंह की मौत हो गई थी, जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. वहीं, फरार चल रहे गामड़ी देवकी निवासी बालुनाथ पुत्र लक्ष्मण जोगी और कल्पेश पुत्र भेमनाथ जोगी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से शराब के नशे में वारदात को करना कबूल कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 

पढ़िए डूंगरपुर की एक और खबर
Dungarpur News: चोरी के सोने-चांदी के जेवर खरीदने वाले 2 ज्वेलर्स गिरफ्तार, चोर गैंग से खरीदी थी ज्वेलरी

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की  दोवड़ा थाना पुलिस ने चोरी के जेवर खरीदने वाले 2 ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया है. दोनों ज्वेलर्स ने 47 गैंग से चोरी के सोने चांदी के जेवरात खरीदे थे. कोर्ट ने दोनो आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है, जिनसे चोरी के जेवरात बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है.

दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि घोड़ी आमली निवासी लालू अहारी ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका परिवार गुजराती मजदूरी का काम करते है. 25 अक्टूबर की रात्रि को चोरों ने उनके सूने मकान को निशाना बनाया था. 

चोर उनके मकान से करीब ढाई किलो चांदी के आभूषण और करीब 2 तोले सोने के आभूषण चुरा कर ले गए थे.  पुलिस ने मामले में 3 नवंबर को चोरी के आरोपी 47 चोर गैंग के घोड़ी आमली निवासी अशोक अहारी, नितिन अहारी और प्रवीण अहारी को गिरफ्तार किया था. 

आरोपियों ने डूंगरपुर सहित गुजरात में भी चोरी की 7 ओर वारदाते करना कबूल की है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी के जेवर पंकज ज्वेलर्स डूंगरपुर और दीपमूर्ति ज्वेलर्स डूंगरपुर को बेचने की बात बताई थी. इस पर पुलिस ने दोनों व्यापारी रक्षित कुमार मेहता निवासी न्यू कॉलोनी डूंगरपुर ओर मनोज कुमार श्रीमाल निवासी हाउसिंग बोर्ड डूंगरपुर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. पुलिस उनसे चोरी के जेवर बरामदगी के प्रयास कर रही है. 

Trending news