Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में गणतंत्र दिवस पर जिलेभर में उत्सव का माहौल है. लक्ष्मण मैदान में जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण किया. वहीं श्रेष्ठ कार्य करने वाले 50 जनो को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में गणतंत्र दिवस पर जिलेभर में उत्सव का माहौल है. लक्ष्मण मैदान में जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण किया. परेड का निरीक्षण और सलामी ली. स्कूली बच्चों की ओर से देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई.
यह भी पढ़ें- 1947 के बाद आज भी बड़ी चौपड़ पर परंपरा कायम, कांग्रेस-बीजेपी ने किया झंडारोहण
वहीं श्रेष्ठ कार्य करने वाले 50 जनो को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया. वहीं विभिन्न विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. 76वां गणतंत्र दिवस समारोह का जिला स्तरीय समारोह शहर के लक्ष्मण मैदान में आयोजित किया गया. जिले के प्रभारी और टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने देश के आन बान और शान के प्रतीक तिरंगा को फहराते हुए राष्ट्रगान गाया.
प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद पुलिस के साथ ही विभिन्न स्कूलों के बच्चों की ओर से परेड की सलामी दी गई. प्रभारी मंत्री ने सलामी ली. मार्च पास्ट के बाद एडीएम दिनेश कुमार धाकड़ की कर से राज्यपाल का संदेश पढ़ा गया. स्कूली बच्चों की ओर से व्यायाम प्रदर्शन के साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई.
जिला स्तरीय समारोह में 50 अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों, विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. वहीं इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से अपने अपने विभाग की झाकियां भी निकाली गई, जो कि आकर्षण का केंद्र रही. इधर इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय समारोह को भी संबोधित किया.