Trending Quiz : राजस्थान का वो गांव जहां दो लड़कों की करायी जाती है शादी ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2618810

Trending Quiz : राजस्थान का वो गांव जहां दो लड़कों की करायी जाती है शादी ?

Trending Quiz : जानकारी होना बहुत जरूरी है, ये ना आपको आपके आस-पास क्या हो रहा है, ये बताती है. बल्कि आने वाले वक्त में किस रूप में आपके काम आ जाए क्या पता. इस लिए इंटरनेट पर क्विज का ट्रेंड जारी है. जिससे आप अपने नॉलेज को बढ़ाने के साथ ही कुछ नया सीख भी सकते हैं और खुद को आंक भी सकते हैं. तो चलिए शुरु करते हैं. 

 

Trending Quiz village where two man marriage together in Rajasthan

Trending Quiz : जानकारी होना बहुत जरूरी है, ये ना आपको आपके आस-पास क्या हो रहा है, ये बताती है. बल्कि आने वाले वक्त में किस रूप में आपके काम आ जाए क्या पता. इस लिए इंटरनेट पर क्विज का ट्रेंड जारी है. जिससे आप अपने नॉलेज को बढ़ाने के साथ ही कुछ नया सीख भी सकते हैं और खुद को आंक भी सकते हैं. तो चलिए शुरु करते हैं. 

सवाल  - ऐसा कौन-सा फल है, जिसमें न कोई बीज और न ही कोई छिलका होता है?
जवाब - बिना बीज और छिलका वाले फल का नाम शहतूत है.

सवाल  - क्या खाने से इंसान के शरीर में जहर बन जाता है?
जवाब  - चिकन, मटन, या मछली की बहुत से डिश में दही का इस्तेमाल किया जाता है, यह कॉम्बिनेशन शरीर में विषाक्त पदार्थों का उत्पादन करता है.

सवाल  - किस चीज को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है?
जवाब - चुकंदर को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है.

सवाल  - सब्जी को गर्म करने से क्या होता है?
जवाब  - जब साग को दोबारा गर्म करते हैं तो नाइट्राइट टॉक्सिक कंपाउंड बनाता है. इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा होता है.

सवाल - सबसे गर्म सब्जी कौन सी होती है?
जवाब  - आपके शरीर के लिए सबसे गर्म सब्जियां गाजर, आलू, प्याज, लहसुन, मूली, रतालू, शकरकंद, चुकंदर, शलजम, आदि जैसी जड़ वाली सब्जियां मानी जाती है.

सवाल- राजस्थान का वो गांव जहां दो लड़कों की करायी जाती है शादी ?
जवाब- राजस्थान के बड़ोदिया गांव एक पुरानी पंरपरा के मुताबिक गांव के गेरिया समूह के दो लड़कों की शादी कर यज्ञोपवीत संस्कार किया जाता है. पूरा गांव इन्हे आशीर्वाद देता है. ये शादी प्रतीकात्मक होती है. ताकि गांव के लोगोम में प्रेम बना रहें.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news