Churu news: पिस्टल सहित युवक को किया गिरफ्तार, 4 खाली खोखे और 1 कैंपर बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1787160

Churu news: पिस्टल सहित युवक को किया गिरफ्तार, 4 खाली खोखे और 1 कैंपर बरामद

Churu news: राजस्थान के चूरू जिलें के सरदारशहर पुलिस ने डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल कृष्ण मीणा की अहम भूमिका से बुधवार को कार्रवाई करते हुए देगा गांव से एक 20 वर्षीय युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.

 

Churu news: पिस्टल सहित युवक को किया गिरफ्तार, 4 खाली खोखे और 1 कैंपर बरामद

Churu news: राजस्थान के चूरू जिलें के सरदारशहर पुलिस ने डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल कृष्ण मीणा की अहम भूमिका से बुधवार को कार्रवाई करते हुए देगा गांव से एक 20 वर्षीय युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है, युवक के पास से चार जिंदा कारतूस, चार खाली खोखे और एक कैंपर भी बरामद की है, थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार स्वामी और डीएसटी टीम के कृष्ण कुमार मीणा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की देगा गांव में 1 कैंपर में सवार एक युवक जिसके पास एक अवैध पिस्टल है.

सूचना पर हेड कांस्टेबल सुरेंद्र स्वामी पुलिस जाब्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे तो एक सफेद रंग की कैंपर दिखाई दी, जिसमें एक युवक सवार था, कैंपर की घेराबंदी कर कैंपर को काबू किया और कैंपर में सवार युवक से पूछताछ की तो युवक ने सही तरीके से जवाब नहीं दिया, कैंपर की तलाशी ली तो कैंपर में एक अवैध पिस्टल चार जिंदा कारतूस और चार खाली खोखे मिले, युवक को पिस्टल से संबंधित लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसके पास पिस्टल का लाइसेंस नहीं है.

यह भी पढ़ें-  Rajasthan Election: पश्चिमी राजस्थान की वो सीट जहां जाटों का दबदबा, 2013 में टूटा वर्चस्व तो 2018 में फिर से कब्जा

जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देगा निवासी 20 वर्षीय भवानी सिंह पुत्र बलवीर सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उसके पास से चार जिंदा कारतूस चार खाली खाखे और कैंपर को जप्त किया है, वहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और उस दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि आरोपी पिस्टल कहां से लेकर आया था, संभवत युवक तहसील क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को फिराक देने के अंजाम में था.

Trending news