Rajasthan Crime: ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत डीग जिले की जुरेहरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 60 फर्जी सिम कार्ड और 2 मोबाइल भी बरामद किए.
Trending Photos
Rajasthan Crime: साइबर ठगों को पकड़ने के लिए कई सारी कार्रवाई हो रही है. ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत डीग जिले की जुरेहरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. यह आरोपी साइबर ठगों को फर्जी सिम देता था. पुलिस ने 60 फर्जी सिम कार्ड और 2 मोबाइल भी बरामद किए. बीते दिनों इसी मामले में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने दबिश देकर फर्जी सिम कार्ड सप्लाई करने वाले गावडी निवासी बिलाल पुत्र हाकम को गिरफ्तार किया है.
वहीं, आरोपी ने पूछताछ में अपराध कबूलते हुए कई राज खोले. उसने बाताया कि आरोपी असम समेत अन्य राज्यों के मजदूरों को झांसे में लेकर उनके नाम से सिम कार्ड लेता था और उसके बाद उन्हीं सिम कार्ड को मेवात जैसे इलाकों में बैठे साइबर ठगों को बेच देता था.
इसी इलाके गांवड़ी में पुलिस के द्वारा साइबर ठगी की रोकथाम को लेकर जागरूक अभियान चलाया था. उन्होंने कहा था कि साइबर ठगी को छोड़कर शिक्षा की और बढ़े. यदि साइबर ठगी नहीं छोड़ी तो पुलिस तुम्हें नहीं छोड़ेगी. लगातार राजस्थान में ठगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.
पुलिस अब तक लगभग 900 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी का दावा है कि विभाग के अभियान के चलते देशभर के मुकाबले मेवात में होने वाली कुल 19 प्रतिशत साइबर ठगी की वारदात महज 4 फीसदी तक रह गई है, जिसे पूरी तरह खत्म करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.