Bharatpur news: आरटीओ की कार ने किया पीछा तो पलटा ट्रेलर, ड्राइवर की हुई मौत.
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1741730

Bharatpur news: आरटीओ की कार ने किया पीछा तो पलटा ट्रेलर, ड्राइवर की हुई मौत.

Bharatpur news: भरतपुर के सेवर थाना इलाके में शनिवार को सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रेलर पलट गया, ट्रेलर में 840 सीमेंट के कट्टे थे घटना में  ड्राइवर की मौत हो गई घटना उस समय की है जब सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रेलर भरतपुर की तरफ आ रहा था.

Bharatpur news: आरटीओ की कार ने  किया पीछा तो पलटा ट्रेलर, ड्राइवर की हुई मौत.

Bharatpur news: अजमेर के केसरपुरा का रहने वाला गजेंद्र (30) वर्ष अजमेर से भरतपुर ट्रेलर लेकर आ रहा था. ट्रेलर में 840 सीमेंट के कट्टे थे. आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर आरटीओ ने नाकाबंदी की हुई थी. जहां सभी लोडिंग वाहन चेक किये जा रहे थे. तभी गजेंद्र ट्रेलर को लेकर पहुंचा. गजेंद्र का ट्रेलर अंडरलोड था. आरटीओ के कर्मचारियों ने गजेंद्र को ट्रेलर रोकने का इशारा किया, लेकिन गजेंद्र ने ट्रेलर नहीं रोका और भरतपुर की तरफ उसे लेकर निकल गया. 

तभी आरटीओ के अधिकारियों ने ट्रेलर के पीछे आरटीओ की बोलेरो कार लगा दी. आरटीओ अधिकारियों से बचने के लिए गजेंद्र ने ट्रेलर को काफी स्पीड में दौड़ाया और अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गया. पूरी सड़क पर सीमेंट फैल गए. गजेंद्र ट्रेलर के केबिन में फंस गया. हादसे के बाद आरटीओ के अधिकारी वहां से भाग निकले.

घटनास्थल के पास नाले बनाने का काम कर रहे मजदूर राकेश ने बताया की, आरटीओ ने नाकाबंदी की हुई थी. 

तभी यह ट्रक वहां से निकला. आरटीओ के कर्मचारियों ने ट्रेलर को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रेलर नहीं रुका, आरटीओ की गाड़ी ट्रेलर के पीछे आई और ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. हमने ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला. सबसे बड़ा सवाल यह है कि नेशनल हाइवे पर आरटीओ फ्लाइंग जांच के नाम पर वसूली करती है और वसूली से बचने के लिये ट्रक या ट्रेलर जब बचकर भागने की कोशिश करते हैं तो इस तरह के हादसे सामने आते हैं.

यह भी पढ़ें- सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी का पराए मर्द से संबंध, कोर्ट में अर्जी लगा कर दिखाए वीडियो, ये आया फैसला

Trending news