Barmer News: बाड़मेर के धोरीमन्ना से सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप अस्पताल कार्मिकों पर लगा हैं.
Trending Photos
Barmer News: बाड़मेर के धोरीमन्ना से सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप अस्पताल कार्मिकों पर लगा हैं. परिजनों का आरोप हैं कि धोरीमन्ना CHC में डाक्टरों की लापरवाही से प्रसूता महीला और गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई.
परिजनों का आरोप हैं कि डिलीवरी के वक्त अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही की, जिसकी वजह से समुचित उपचार नहीं मिलने से यह घटना हुई.परिजनों के अनुसार वहां मौजूद डाक्टर ने जब स्थिति बिगड़ी तब परिजनों से कहा कि आपको बाड़मेर जाना पड़ेगा. तब एम्बुलेंस की मदद से परिजन महिला को बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक महिला का नाम पवनी मेघवाल बताया जा रहा हैं.
वहीं दूसरे मामले में बाड़मेर के बिजनेसमैन महेश नाहटा के 8 वर्षीय बेटे के जबरन धर्मांतरण और खतना कराने के मामले में उसकी मां समेत तीन आरोपियों को इंदौर कोर्ट ने दोषी करार करते हुए 10-10 साल की सजा सुनाई है. यह मामला 2018 का है, जब महेश नाहटा की पत्नी प्रार्थना शिवहरे (27) अपने तीन साल के बेटे को लेकर प्रेमी इलियास अहमद (33) के साथ इंदौर चली गई थी. इस दौरान उसने अपने बेटे का नाम बदला कर प्रेमी को पिता बना दिया था. साथ ही बेटे का खतना भी करवा दिया था.
ये भी पढ़े: Jaipur Horror Place: कभी लटकती दिखती है लाश...कभी लोग हो जाते हैं गायब, बेहद फेमस है जयपुर का ये भूतिया किला
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!