Alwar News: ब्लाइंड लूट कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 400 CCTV खंगालने के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599957

Alwar News: ब्लाइंड लूट कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 400 CCTV खंगालने के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार

Alwar News: राजस्थान के खैरथल जिले में एक ज्वेलर्स व्यापारी से बंदूक की नोक पर लाखों की लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गए आभूषण और नगद भी बरामद किया है.

Khairthal police

Rajasthan News: खैरथल जिले में करीब एक महीने पहले हुए एक ज्वेलर्स व्यापारी से लूट कांड में खैरथल थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूटी गई 1 लाख 75 हजार की नगदी के बाद आरोपियों से अभी 1 लाख रुपए नगद और लूट के आभूषण बरामद किए है. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को चूड़ी मार्केट के बाहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलर्स नवीन खंडेलवाल से बंदूक की नोक पर 1.75 लाख रुपए नगद और सोने की ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया था, जिसको लेकर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर इस ब्लाइंड लुट का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि आरोपियों से 1 लाख नगद और 300 ग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक देसी कट्टा को भी पुलिस ने बरामद किया है. इस वारदात का खुलासा करने में खैरथल थाना पुलिस, डीएसटी और विशेष टीमों ने करीब 400 सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए सभी आरोपियों को चिन्हित किया था, जिसमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे प्रकरण में एक आरोपी तिजारा थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. 

पढ़ें खैरथल की एक और अहम खबर

घर में अंगूठी जलाकर सोए तीन लोगों की मौत
भिवाड़ी में रविवार को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा सामने आया. जहां सर्दी से बचने के लिए घर के अंदर अंगीठी जलाकर सो रहे तीन लोगों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी रविवार दोपहर को लगी, जब दोपहर तक कमरा नहीं खुला, तो परिजनों ने गेट तोड़ा. गेट तोड़ने के बाद अंदर का मंजर देख मृतकों के परिजन बदहवास हो गए. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही भिवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को भिवाड़ी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, लेकिन जिसने भी इस घटना को देखा उसकी आंखे नम हो गई. 

रिपोर्टर- -कुलदीप मालवार

ये भी पढ़ें- सर्दियों में जैसलमेर ट्रिप का बना रहे प्लान, तो इन जगहों को बिल्कुल न करें मिस 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news