Alwar News: बंद दुकान में जा घुसी कार, गाड़ी के शीशे से निकल छत पर जा गिरा चालक, हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2593250

Alwar News: बंद दुकान में जा घुसी कार, गाड़ी के शीशे से निकल छत पर जा गिरा चालक, हुई मौत

Alwar Accident News: राजस्थान के अलवर में कल देर रात सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई. एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि चालक शीशे से निकल कर दुकान की छत पर जा गिरा.

 

Alwar Accident News

Alwar Accident News: अलवर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल देर रात सड़क दुर्घटना में एक 32 वर्षिय युवक की मौके पर मौत हो गई, जिसका आज सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सपुर्द किया.

जानकरी के अनुसार,  एएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि कल देर रात थाने पर सूचना मिली कि जाजोर गांव में एक कार बंद दुकान में जा घुसी, जिसकी वजह से कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, उसकी मौके पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, बादल गरजने के साथ होगी बारिश

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा. कार बिल्कुल चकनाचूर हो चुकी थी. आस-पास लोगों से पूछताछ की तो पता लगा की टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक सामने वाले शीशे से निकल कर दुकान की छत पर जा गिरा. जिसको मौके पर जाकर देखा तो मृतक मनोज कुमार यादव पुत्र ईश्वर सिंह यादव दुकान की छत पर सिर के बल गिरा हुआ है. 

इसके सिर से काफी खून भी निकल चुका था, जिसको जिला अस्पताल लाया गया. उपचार के लिए लेकिन यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इसका आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके शव को परिजनों को सपुर्द कर दिया गया. एएसआई ने बताया कि अभी तक परिजनों के दुवारा कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है जैसे ही शिकायत मिलेगी. उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान रोडवेज ने शख्स को कुचला, पहिए के नीचे दबा सिर, मच गई चीख-पुकार

पढ़िए अलवर की एक और खबर 
Alwar News: तोड़ा दुकान का ताला, 40 ग्राम सोना और 11 किलो चांदी ले उड़े चोर

Alwar News: राजस्थान के अलवर की कोतवाली थाना अंतर्गत स्थानीय चावण्ड पाडी क्षेत्र स्थित खुशी ज्वेलर्स का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब 16 लाख के सोने चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए. 

दुकान के मालिक हरिओम सोनी ने बताया कि पड़ोसी के द्वारा उन्हें सूचना मिली. कि उनके दुकान के ताले टूटे हुए हैं . जिस पर मौके पर पहुंचे और तुरंत सुबह 8:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम सूचना दी गई. 

इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां दुकान के अंदर देखा तो करीब 40 ग्राम सोना सहित 11 किलो चांदी चोरी हो चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, कोतवाली थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक रघुवीर ने बताया कि चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचे हैं. वहीं अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि कितने की चोरी हुई है, जिसके आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.  

Trending news