Dausa News: दौसा में बुधवार को प्रतिभावान बालक-बालिकाओं के चेहरों पर खुशी की लहर दिखाई दी. यह खुशी राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम के कारण थी. इस कार्यक्रम के तहत सत्र 2023-24 के पात्र विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं. पहले दिन 250 विद्यार्थियों को टेबलेट दिए गए और तीन दिनों में कुल 616 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे.
दौसा जिले में टेबलेट योजना के लिए राज्य स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट के अनुसार, आठवीं कक्षा में 91%, प्रवेशिका में 79%, दसवीं बोर्ड में 86.83%, 12वीं कला में 91%, 12वीं कॉमर्स में 78% और 12वीं विज्ञान में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को टेबलेट के लिए पात्र घोषित किया गया है. यह जानकारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नवल किशोर मीना ने दी है.
दौसा जिले में 616 मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए जाएंगे. इनमें आठवीं कक्षा के 143, दसवीं कक्षा के 266 और बारहवीं कक्षा के 207 छात्र शामिल हैं. यह टेबलेट वितरण कार्यक्रम दौसा के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तीन दिनों तक चलेगा. पहले दिन बुधवार को छात्र-छात्राओं को टेबलेट दिए गए, जिससे उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी. छात्र-छात्राओं ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए टेबलेट उनकी पढ़ाई में बहुत मददगार साबित होंगे. अब वे ऑनलाइन क्लास भी ले सकेंगे और पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान भी टेबलेट के माध्यम से कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Pratapgarh Weather: राजस्थान में माइनस में पहुंचा तापमान, प्रतापगढ़ में जमी बर्फ, शीतलहर से ठिठुर रहे लोग
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के 45537 गावों से 29 जनवरी को कोई नहीं निकलेगा घर से बाहर!, "कमाई के साथ लड़ाई" आंदोलन के तहत बंद का ऐलान
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: गुजरात से हरियाणा जा रही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में शातिरों ने हाईटेक तरीके से किया छेद, 50 हजार लीटर क्रूड ऑयल ऐसे किया बरामद...
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर युवा कांग्रेस का विरोध, भाजपा पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ पोस्टर अभियान
ये भी पढ़ें- Kota Suicide: कोटा के कोचिंग सेंटर में फिर से एक और आत्महत्या, JEE Advanced के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम