Pratapgarh Weather: राजस्थान में माइनस में पहुंचा तापमान, प्रतापगढ़ में जमी बर्फ, शीतलहर से ठिठुर रहे लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2593641

Pratapgarh Weather: राजस्थान में माइनस में पहुंचा तापमान, प्रतापगढ़ में जमी बर्फ, शीतलहर से ठिठुर रहे लोग

Pratapgarh Weather: राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप! कांठल में बर्फानी हवा और गलन के कारण फसलों पर बर्फ जमने लगी है. तापमान 7 डिग्री से नीचे गिर गया है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Pratapgarh Weather: राजस्थान में माइनस में पहुंचा तापमान, प्रतापगढ़ में जमी बर्फ, शीतलहर से ठिठुर रहे लोग

Pratapgarh Weather: राजस्थान में शीतलहर से लोग ठिठुर रहे हैं. कांठल में इन दिनों बर्फानी हवा के कारण गलन बनी हुई है. इसके साथ ही दिनभर ठिठुरन रही. हालात यह है कि फसलों पर बर्फ जमने लगी है. वहीं तापमान भी सात डिग्री से कम हो गया है. इसके साथ ही दिनभर शीतलहर के कारण लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. जिले में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. 

जिले में बुधवार को दिनभर सर्द हवा चलती रही. शीतलहर के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे. बाजारों में दुकानदार अलाव का सहारा लेते नजर आए. जिले के कई क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाने लगा है. सुबह आठ बजे बाद धूप निकलने के बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ. जिले में बर्फानी हवा से काफी परेशानी हो रही है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के 45537  गावों से 29 जनवरी को कोई नहीं निकलेगा घर से बाहर!,  "कमाई के साथ लड़ाई" आंदोलन के तहत बंद का ऐलान 

 

 

लोगों को दिनभर गर्म वस्त्रों से लदे रहना पड़ रहा है. जिले के पहाड़ी इलाकों में बर्फ जमने लगी है. कई इलाकों में हवा का दवाब कम होने के साथ ही फसलों पर बर्फ जमने लगी है. जिससे पाला पडऩे की आशंका बढ़ती जा रही है. ऐसे में फसलों में नुकसान को लेकर किसानों में ङ्क्षचता है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: गुजरात से हरियाणा जा रही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में शातिरों ने हाईटेक तरीके से किया छेद, 50 हजार लीटर क्रूड ऑयल ऐसे किया बरामद...

 

मौसम में सर्दी बढने से लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे है. बाजार में भी सर्दी के कारण सूनापन होने लगा है. हालांकि गर्म वस्त्रों की दुकानों पर बिक्री बढ़ गई है. चाय की दुकानों सहित गजक, गर्म खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी है.

 

Trending news