अजमेर जय अंबे मां मंदिर के पास जेएलएन अस्पताल के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में एक महिला से 15000 रुपये लेकर के भाग गया.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान के अजमेर जय अंबे मां मंदिर के पास जेएलएन अस्पताल के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में एक महिला से 15000 रुपये लेकर के भाग गया.
इसके बाद महिला ने कोतवाली थाने जाकर अपनी आपबीती सुनाई और थाने में मुकदमा दर्ज कराकर तुरंत बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर से इस बारे में अपनी शिकायत दी. बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरे में उस युवक की रिकॉर्डिंग महिला और उसके परिवार को दिखाए.
वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सीसी कैमरे की फुटेज मैनेजर द्वारा उपलब्ध कराई गई. महिला ने बताया कि बैंक के केश काउंटर से उसने करीब 49000 रुपये निकाले. पास में ही एक युवक काफी देर से उनसे नजर शायद रखा हुआ था, वहीं, वह महिला से पास आया और 15000 छीनकर मौके से फरार हो गया.
पुलिसकर्मियों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में युवक की तस्वीर साफ नजर आ रही है और जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी. हैरानी की बात यह है कि घटना के समय बैंक का गार्ड मौके पर मौजूद नहीं था और शायद इसी बात का फायदा उठाते हुए युवक आसानी से भागने में सफल हो गया.
यह भी पढे़ंः रेलवे को लगा करोड़ों का चूना, सोप स्टोन को बताया फिटकरी पाउडर, जांच के लिए मांडलगढ़ पहुंची CBI
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें