बिजयनगर तहसील को मिली गवर्मेंट कॉलेज की सौगात, बेटियां होगी उच्च शिक्षित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1450179

बिजयनगर तहसील को मिली गवर्मेंट कॉलेज की सौगात, बेटियां होगी उच्च शिक्षित

Ajmer News: देश की आजादी के बाद पहली बार बिजयनगर तहसील क्षेत्र को राजकीय महाविद्यालय की सौगात मिली है. जिसका रविवार को भूमि पूजन करके शिलान्यास किया.

बिजयनगर तहसील को मिली गवर्मेंट कॉलेज की सौगात, बेटियां होगी उच्च शिक्षित

Ajmer News: देश की आजादी के बाद पहली बार बिजयनगर तहसील क्षेत्र को राजकीय महाविद्यालय की सौगात मिली है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एंव मसूदा विधायक राकेश पारीक और पीसीसी सदस्य संग्रामसिंह गुर्जर,मसूदा एसडीएम संजू मीणा, तहसीलदार सत्यवीर सिंह यादव सहित अन्यों ने राजकीय महाविद्यालय का भूमि पूजन करके शिलान्यास किया.

बिजयनगर तहसील क्षेत्र के बाड़ी ग्राम में ब्यावर रोड के समीप बाड़ी ग्राम में  बिजयनगर राजकीय महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर स्थानीय विधायक और पीसीसी सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी आदि ने भूमि पूजन करके क्षेत्र को राजकीय महाविद्यालय की सौगात दी.
राजकीय महाविद्यालय बिजयनगर के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक राकेश पारीक  ने बताया कि क्षेत्र की जनता की लंबे समय से जो मांग थी वह पूरी हुई है

पारिक ने कहा की इस गवर्मेंट कॉलेज में पढ़कर अब बेटियां उच्च शिक्षित होकर राष्ट्र सेवा करते हुए परिवार समाज व क्षेत्र का नाम रोशन करे.  राजकीय महाविद्यालय के भवन के लिए लगभग 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. लगभग 40 बीघा जमीन पर राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण करने वाली फर्म का कहना है की वह जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाएगा.

राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भार्गव ने बताया कि कॉलेज में स्वीकृत 200 सीटों में से 180 पर प्रवेश हुए है. फिलहाल कॉलेज शनिमन्दिर बिजयनगर के पास स्थित सरकारी भवन में संचालित हो रहा है.

भूमि पूजन कार्यकम दौरान कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.बिजयनगर कांग्रेस अध्यक्ष दौलतराम सिंधी, विमल रांका ,सीताराम पंवार ,राजेंद्र शर्मा, प्रकाशचंद बड़ोला, ओमप्रकाश मेघवंशी, भवानीशंकर तिवाड़ी, तरुण कच्छावा लक्ष्मीकांत छीपा प्रवीण सिखवाल भवानी सिखवाल विजयलक्ष्मी पाराशर बाड़ी सरपंच कमलादेवी माली रामेश्वर माली, थाना सरपंच न्याली देवी साहू, मसूदा उपखंड अधिकारी संजू मीणा, बिजयनगर तहसीलदार सत्यवीरसिंह यादव, मसूदा डीवाईएसपी ईश्वरसिंह, बिजयनगर थानाधिकारी दिनेश कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और पार्षदगण ओर बालिकाएं महिलाएं सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद थे.

Reporter: Ashok Bhati

Trending news