Beawar News: ब्यावर में सर्दी का प्रकोप जारी है. कल हुई मावठ के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बढ़ती ठंड से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Trending Photos
Beawar News: राजस्थान में एक सप्ताह के साफ मौसम के बाद अचानक जलवायु में बदलाव आया. शुक्रवार रात लगभग 1 बजे और शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे सर्दी बढ़ गई. वहीं अजमेज के ब्यावर में सर्दी का प्रकोप से लोग सहम गए. कल हुई मावठ के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बढ़ती ठंड से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
ब्यावर में तेज सर्दी का आलम जारी है. कल हुई बारिश के बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्द हवाओं ने शहरवासियों की धूजणी छुड़ाई. कोहरे ओर सर्द हवाओं के चलते जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है. तेज ठंड के चलते लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. आगामी दो दिनों तक शहर सहित आसपास के क्षेत्र में सर्दी का कहर जारी रहने वाला है.
ठिठुरन भरी सर्द हवाओं और आसमान में छाए हल्के बादलों से लोगों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है. न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते दिनों के मुकाबले थोड़ी बढ़त पर है. इसके बावजूद ठंड का असर कम नहीं हुआ है.
सर्दी से बचने के लिए लोग अलग-अलग जतन कर रहे हैं. सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है. बाजारों और सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है. ग्रामीण इलाकों में भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. किसान भी खेतों में काम करने से बच रहे हैं.