Ajmer News: अस्पताल में लापरवाही से मौत? गलत इलाज का लगा आरोप, गुस्साए परिजनों ने किया घेराव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657352

Ajmer News: अस्पताल में लापरवाही से मौत? गलत इलाज का लगा आरोप, गुस्साए परिजनों ने किया घेराव

Ajmer News: भरतपुर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में इलाज के दौरान मरीज की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. परिजनों का दावा है कि गलत इलाज और ओवरडोज के कारण मौत हुई. प्रशासन ने पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपा, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Ajmer News

Rajasthan News: राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय (AKH) में भर्ती मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और चिकित्सकों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया. परिजनों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर धरना देते हुए दोषी चिकित्सकों को एपीओ करने की मांग की. पुलिस और प्रशासन की गैर मौजूदगी में मामला तनावपूर्ण हो गया, लेकिन समझाइश के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया.

मरीज की अचानक बिगड़ी हालत
जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर जटिया कॉलोनी निवासी श्याम (पुत्र अंबालाल) को शुक्रवार शाम गंभीर हालत में AKH लाया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बिना किसी प्रारंभिक जांच के ही उसे मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कर दिया. कुछ देर इलाज के बाद ही श्याम की मौत हो गई, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया.

इलाज में लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने इलाज में घोर लापरवाही बरती. उनका आरोप है कि बिना जांच किए गलत दवा दी गई, जिससे ओवरडोज के कारण श्याम की जान चली गई. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

धरना और प्रशासन की कार्यवाही
शनिवार को गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया और चिकित्सकों को एपीओ करने की मांग की. बढ़ते हंगामे को देखते हुए पीएमओ डॉ. एस.एस. चौहान ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस और अस्पताल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. विभागीय जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Ajmer News: अजमेर में बदले ऐतिहासिक नाम, वासुदेव देवनानी के प्रयास से मिला नया गौरव

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- दिलीप चौहान

Trending news