Ajmer: अजमेर में मंत्री शकुंतला रावत ने किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1348191

Ajmer: अजमेर में मंत्री शकुंतला रावत ने किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ

अजमेर में राजीव गांधी ओलंपिक खेल के ब्लॉक स्तरीय खेलों का शुभारंभ. राजस्थान सरकार में मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राजीव गांधी ओलंपिक खेल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच को दर्शाते हैं.

राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ

Ajmer: अजमेर में राजीव गांधी ओलंपिक खेल के ब्लॉक स्तरीय खेलों का शुभारंभ हुआ. स्थानीय कायड़ विश्राम स्थली पर राजस्थान सरकार में मंत्री शकुंतला रावत और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया. राजस्थान सरकार में मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राजीव गांधी ओलंपिक खेल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच को दर्शाते हैं, इन खेलों के लिए ना उम्र की कोई सीमा है और ना ही अन्य किसी तरह के बंधन, ग्रामीण क्षेत्र में जनता इन खेलों के माध्यम से अपने परंपरा और अनुशासन की झलक दिखा रही है. रावत ने कहा कि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर इन खेलों का शुभारंभ किया गया है, जिसका लाभ पूरे प्रदेश को मिल रहा है.

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से यह पहली बार ग्रामीण खेलों के प्रति ग्रामीणों का उत्साह एक बार फिर नजर आ रहा है, भुला दिए गए कबड्डी, संतोलिया, गिल्ली डंडा जैसे खेल एक बार फिर मनोरंजन का साधन बने हैं और साथ ही स्वास्थ्य में सुधार के लिए भी इन खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है.उन्होंने कहा कि इन खेलों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी. 

गौरतलब है कि जिले की 11 ब्लॉकों में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. ब्लॉक पी सागर मसूदा आर आई बिना सागर और सरवाड़ की प्रतियोगिताएं संबंधित ब्लाक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगी. अजमेर जिले में इन खेलों में 1349 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 15536 खिलाड़ी शामिल हैं.

अजमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल 

हैंडसम IAS अतहर आमिर ने होने वाली दुल्हनिया महरीन संग काटा केक, लोग बोले- सो रोमांटिक

 

Trending news