राहुल गांधी अचानक महाबलेश्वर किसके अंतिम संस्कार में गए थे? दादा फिरोज गांधी से है नाता
Advertisement
trendingNow12561608

राहुल गांधी अचानक महाबलेश्वर किसके अंतिम संस्कार में गए थे? दादा फिरोज गांधी से है नाता

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अचानक महाबलेश्वर पहुंच गए. अब जानकारी मिल रही है कि वो पारिवारिक मित्र के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए गए थे. बताया जा रहा है कि इस परिवार का रिश्ता राहुल के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति से है. 

राहुल गांधी अचानक महाबलेश्वर किसके अंतिम संस्कार में गए थे? दादा फिरोज गांधी से है नाता

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को महाबलेश्वर के निजी दौर पर थे. बताया जा रहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष यहां एक पारिवारिक मित्र के अंतिम संस्कार में शिरकत के लिए गए थे. राहुल गांधी शाम को पुणे पहुंचे, कोरेगांव पार्क इलाके में एक होटल में रुके और सुबह मुंबई के मशहूर आंखों की बीमारी के एक्सपर्ट डॉ बुर्जोर पी बानाजी के बेटे रेयान बी बानाजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महाबलेश्वर के लिए रवाना हुए, जिनका पिछले दिनों खेल के मैदान में मौत हो गई थी. 

खेल के मैदान में हुई रेयान की मृत्यु

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खेल प्रेमी और ऑनलाइन व्यापारी 35 वर्षीय रेयान का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, जब वह पुर्तगाल के लिस्बन में एक रग्बी टूर्नामेंट खेलने गए थे. इस महीने की शुरुआत में एक खेल के दौरान रेयान को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. रियान का पार्थिव शरीर सोमवार को परिवार के पैतृक शहर महाबलेश्वर पहुंचा. राहुल गांधी रविवार रात को नई दिल्ली से पुणे पहुंचे और वहां से अंतिम संस्कार के लिए महाबलेश्वर पहुंचे. सबसे पहले कांग्रेस नेता बनजी के घर गए और उनके माता-पिता डॉ बुर्जोर और पत्नी जीनल, रेयान की विधवा रोशनी दादाचंजी और शोक में डूबे परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

आंख दिखाने भी जा चुके हैं राहुल गांधी

जानकारी के मुताबिक उन्होंने अंतिम यात्रा और दाह संस्कार में भी हिस्सा लिया, जो पारसी धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया. गांधी परिवार और राहुल गांधी का बनजी परिवार से गहरा पारिवारिक रिश्ता है. बताया जा रहा है कि इस परिवार का कनेक्शन राहुल गांधी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी के साथ है. पिछले साल मुंबई में इंडिया ब्लॉक मीटिंग से पहले राहुल गांधी अपनी आंखों की जांच कराने के लिए डॉ. बनजी के क्लिनिक गए थे. पार्टी के एक सूत्र ने बताया. एनसीपी शरद पवार की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और राजनीति, कॉर्पोरेट और फिल्म इंडस्ट्री जैसे विभिन्न इलाकों के अन्य दिग्गज डॉ. बनजी के ग्राहकों की लिस्ट में हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news