महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट क्यों नहीं मिली? PM मोदी मुंबई में.. तो राहुल ने दिल्ली में खड़ा कर दिया सवाल
Advertisement
trendingNow12602082

महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट क्यों नहीं मिली? PM मोदी मुंबई में.. तो राहुल ने दिल्ली में खड़ा कर दिया सवाल

Rahul gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग का कर्तव्य है कि वह हमें महाराष्ट्र हरियाणा विधानसभा चुनावों के आंकड़े उपलब्ध कराए, लेकिन वह ऐसा करने से इनकार कर रहा है. 

महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट क्यों नहीं मिली? PM मोदी मुंबई में.. तो राहुल ने दिल्ली में खड़ा कर दिया सवाल

Maharashtra Election Voter List: महाराष्ट्र चुनाव भले ही अब बीत गया हो लेकिन उस चुनाव में हार की टीस अभी भी राहुल गांधी के जेहन में है. अब इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग को एक बार फिर से जिम्मेदार ठहराया है. इसी कड़ी में उन्होंने आरोप लगाया कि अचानक से चुनाव में करीब एक करोड़ वोटर्स जोड़ दिए गए जो चिंताजनक है. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट क्यों नहीं मिली. राहुल ने ये बातें दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन समारोह में कहीं हैं. यह संयोग ही है कि राहुल ने जिस समय ये आरोप लगाए उस समय पीएम मोदी मुंबई में नेवी के एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. 

'निर्वाचन आयोग का कर्तव्य है'

दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग का कर्तव्य है कि वह हमें महाराष्ट्र हरियाणा विधानसभा चुनावों के आंकड़े उपलब्ध कराए, लेकिन वह ऐसा करने से इनकार कर रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करना निर्वाचन आयोग का कर्तव्य है हमारी चुनाव प्रणाली में गंभीर समस्या है.

कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन

राहुल ने ये आरोप दिल्ली स्थित कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के समय लगाए हैं. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन किया. पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय 24 अकबर रोड था. अब मुख्य विपक्षी दल का नया मुख्यालय ‘9ए कोटला मार्ग’ पर बनाया गया है. सोनिया गांधी ने फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे. 

इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और नेताओं ने राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र गान तथा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा..गाया. पार्टी के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. कांग्रेस के इस नए मुख्यालय का काम पिछले कई वर्षों से जारी था. कांग्रेस 24 अकबर रोड को फिलहाल खाली नहीं करेगी जो 1978 में कांग्रेस आई के गठन के बाद से इसका मुख्यालय था. एजेंसी इनपुट

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news