कॉलेज में थे लव गुरु..., अमोघ लीला दास ने 2 लड़कियों से शादी न करके बचाई जान, जी रियल हीरोज अवॉर्ड्स में सुनाया किस्सा
Advertisement
trendingNow12602377

कॉलेज में थे लव गुरु..., अमोघ लीला दास ने 2 लड़कियों से शादी न करके बचाई जान, जी रियल हीरोज अवॉर्ड्स में सुनाया किस्सा

 Amogh Lila Das: अमोघ लीला दास पूरे भारत में फेमस हैं. आप सबने उनके खूब वीडियो सोशल मीडिया पर देखें होंगे. जी रियल हीरोज अवार्ड्स कार्यक्रम में लीला दास ने अपनी जिंदगी के बारे में कई सारी बातें साझा की हैं, जिनके बारे में शायद ही लोगों को पता हो. तो आइए जानते हैं आखिर अमोघ लीला दास ने क्या-क्या बताया.

 

 

कॉलेज में थे लव गुरु..., अमोघ लीला दास ने 2 लड़कियों से शादी न करके बचाई जान, जी रियल हीरोज अवॉर्ड्स में सुनाया किस्सा

 Amogh Lila Das Life journey: 14 जनवरी 2024 को 'जी रियल हीरोज अवॉर्ड्स' कार्यक्रम आयोजित हुआ. जहां कई हस्तियों को उनके योगदान के तहत सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में अमोघ लीला दास भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें भी बताई और कई सारे खुलासे भी किए. गीतकार मनोज मुंतशिर से बातचीत में मोटिवेशनल स्पीकर और कृष्ण भक्त अमोघ लीला प्रभु ने अपने आध्यात्मिक जीवन के पहले और बाद के जीवन के बारें में बात की.

कॉलेज में थे लव गुरु...
मनोज मुंतशिर से बातचीत में अमोघ लीला ने बताया कि वह कॉलेज के दिनों में लवगुरु के भूमिका में थे. जब लोगों के दिल टूटते थे, तो वह लोगों को समझाते थे, उन्हें दर्द से उबारने में मदद करते थे.

आध्यात्मिक जीवन में आने का कैसे बना मना?
अमोघ लीला दास ने बताया कि मैंने बहुत सारे अमीर लोगों के साथ काम किया, बहुत सारे पैसे कमाए, लेकिन जब अपने आस-पास लोगों को देखता था तो वह खुश नजर नहीं आते थे, हमने मन में ही सोच लिया था, इस भौतिकवादी जीवन को

छोड़ देना है.

समाज के लोगों ने मारे ताने
समाज के लोग खूब हमको समझा रहे थे, सभी को लगता था मेरी जिंदगी इंजीनियरिंग के बाद बढ़िया है, जॉब अच्छी है. पैसे कमा रहा हूं, इस भक्ति की राह पर आकर जिंदगी बर्बाद न कर लूं. लेकिन आज यही समाज के लोग तारीफ करते हैं.


इंजीनियर की फील्ड और परिवार छोड़ गलती तो नहीं की?
मैं आज भी C++, जावा कर रहा होता, शादी करता, बच्चे करता, और एक दिन मर जाता. लेकिन अब मेरी पूरी दुनिया मेरा परिवार है. मैंने परिवार को नहीं छोड़ा है, मैंने परिवार को बढ़ाया है.

मां आपसे खुश है?
इस सवाल पर अमोघ लीला प्रभु ने एक किस्सा सुनाया और बताया कि मैं किसी जगह बोल रहा था, तभी किसी ने पूछा कि आपकी मां आपसे खुश हैं? मैंने उसी समय मां को फोन लगाया और मां ने जो जवाब दिया, उसपर लोग ताली बजाने लगे. मां ने कहा, मुझे गर्व है, मैंने अमोघ लीला दास को पैदा किया है.

शादी करके दो लड़कियों की बचाई जान
इस बारे में खुलासा करते हुए अमोघ ने बताया कि उनकी कुंडली में तीन शादियां लिखी थी, एक शादी के दो महीने बाद मर जाती, दूसरी शादी के छह महीने बाद मरने वाली थी, तीसरी में जीवन में इतिहास लिखता, लेकिन मैंने कोई शादी नहीं कि और दो लोगों की जिंदगी बचा ली.

अब आपका मकसद?
मेरा एक ही काम है, भगवान से लोगों को जोड़ना.

कौन हैं अमोघ दास लीला ?
अमोघ दास लीला एक स्पिरिचुअल और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वह 12 सालों तक इस्कॉन से जुड़े रहे. बता दें कि अमोघ लाल दास का असली नाम आशीष अरोड़ा है. उनका जन्म लखनऊ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. फिलहाल उनका परिवार दिल्ली में रहता है.

 अमोघ दास लीला का क्या है असली नाम?
आशीष अरोड़ा उर्फ अमोघ दास संत बनने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. उन्होंने 2004 में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद वह नौकरी के लिए अमेरिका चले गए. 2010 में उन्होंने कॉरपोरेट की दुनिया को छोड़ भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में आ गए. 29 साल की उम्र में उन्होंने इस्कॉन को जॉइन किया. इसके बाद वो सोशल मीडिया पर धर्म और आस्था से संबंधित तामा वीडियो डालने लगे. इसके बाद धीरे धीरे वो एक मोटिवेशनल स्पीकर भी बन गए. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की तादाद बढ़ने लगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news