Coronavirus Updates: दिल्ली में आए कोरोना के 865 नए मामले, मुंबई में 1200 से ज्यादा केस दर्ज
Advertisement
trendingNow11239201

Coronavirus Updates: दिल्ली में आए कोरोना के 865 नए मामले, मुंबई में 1200 से ज्यादा केस दर्ज

Delhi and Mumbai covid cases: दिल्ली के ताजा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 865 मामले आए हैं. इससे पहले महज 24 घंटे में कोरोना के 1109 नए मामले सामने आए थे. वहीं मुंबई में कोरोना के 1,265 मामले दर्ज किए गए और दो मरीजों की मौत हुई है. 

Coronavirus Updates: दिल्ली में आए कोरोना के 865 नए मामले, मुंबई में 1200 से ज्यादा केस दर्ज

Delhi and Mumbai covid cases: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. दिल्ली के ताजा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 865 मामले आए हैं. हालांकि इससे पहले महज 24 घंटे में कोरोना के 1109 नए मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे में 1276 मरीज ठीक भी हुए हैं. अच्छी बात ये कि 24 घंटे के दरमियान एक भी मौत दर्ज नहीं हुई. आपको बता दें कि 3 से 4 दिन पहले कोरोना संक्रमण का 24 घंटे का आंकड़ा 500 तक भी आ गया था.

संक्रमण दर में गिरावट दर्ज

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 13661 कोरोना के टेस्ट हुए जिसमें 865 कोविड पॉजिटिव मामले आए. वहीं पॉजिटिविटी रेट 4.45 फीसदी रही. जाहिर है ये पहले के मुकाबले कम रही. दिल्ली में कोविड के 2817 मरीज होम आइसोलेशन में तो वहीं 232 मरीज अस्पताल में एडमिट हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में 20 जून को 1060 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे, जबकि पॉजिटिविटी रेट 10.09 फीसदी थी जो कि 24 जनवरी के बाद से दिल्ली में अधिकतम थी. आपको बता दें कि दिल्ली में ओमीक्रोन के BA.4 के साथ BA.5 वेरिएंट के कुछ मामले भी सामने आए हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स ने खतरा गंभीर नहीं होने की बात कही थी.

केंद्र सरकार ने भी कोविड संबंधी गाइडलाइंस और रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. राज्य को दिए गए निर्देशों में कोविड से जुड़ी सभी बदली रणनीति को खासा ध्यान में रखा जाए. मामले चाहे संदिग्‍ध हों या पुष्ट, प्रबंधन संबधी प्रक्रिया पर विशेष ध्‍यान दिए जाने पर जोर दिया गया है.

महाराष्ट्र का कोरोना अपडेट

वहीं महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3,640 नए मामले सामने आए हैं और तीन मरीजों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 79,76,114 हो गई, जबकि अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,47,925 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,957 मामले मिले थे और सात मरीज़ों की मौत हो गई थी.

मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 1,265 मामले दर्ज किए गए और दो मरीजों की मौत हुई. अहमदनगर और कोल्हापुर जिले में एक-एक मौत दर्ज़ की गई है. राज्य में कोविड-19 की मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज़ की गई. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में 4,432 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं,जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके मरीज़ों की संख्या बढ़कर 78,03,249 हो गई है. 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में आज से शिंदे सरकार, फडणवीस बने डिप्टी सीएम, जानें पूरा घटनाक्रम

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news