Nag Mk-2 Missile Test: भारत ने तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग एमके-2' का सफल फील्ड ट्रायल किया है. यह स्वदेश में बनी 'फायर एंड फॉरगेट' मिसाइल है.
Trending Photos
Nag Mk-2 Missile: भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल Nag Mk-2 के फील्ड टेस्ट सफलतापूर्वक पूरे किए. ये टेस्ट राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में हुए. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पोखरण में किए गए परीक्षणों के दौरान नाग Mk-2 ने अपने अधिकतम और न्यूनतम रेंज के सभी लक्ष्यों को सटीकता के साथ नष्ट किया. कुल तीन फील्ड परीक्षण किए गए. सभी लक्ष्यों को सटीकता से नष्ट किया गया. परीक्षण के दौरान नाग मिसाइल कैरियर वर्जन-2 का भी फील्ड मूल्यांकन किया गया.
नाग Mk-2: क्यों खास है यह मिसाइल?
नाग Mk-2 एक फायर-एंड-फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है. इसका मतलब है कि इसे दागने के बाद इसे किसी और नियंत्रण की आवश्यकता नहीं होती. यह अपनी लक्ष्य-सटीकता और आधुनिक तकनीक की वजह से बेहद प्रभावी मानी जाती है. यह तीसरी पीढ़ी की मिसाइल है, जो दुश्मन के बख्तरबंद वाहनों को नष्ट करने के लिए डिजाइन की गई है.
Field Evaluation Trials of indigenously developed Nag Mk 2, the third generation Anti-Tank Fire and Forget Guided Missile was successfully flight tested at Pokhran Field Range.
RM Shri @rajnathsingh has congratulated @DRDO_India, Indian Army and the industry for successful… pic.twitter.com/jpG54uhDQc
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) January 13, 2025
सेना में शामिल होने को तैयार है 'नाग' मिसाइल सिस्टम
यह मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है. इससे भारत की 'मेक इन इंडिया' पहल को भी बढ़ावा मिलता है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'इसके साथ ही, पूरी हथियार प्रणाली अब भारतीय सेना में शामिल होने के लिए तैयार है.' इसे जल्द ही भारतीय सेना में शामिल किया जा सकता है.
भारत के नए समुद्री योद्धा: चीन-पाक को पानी में लगेगा करंट! धमक से कांप उठेगी दुनिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नाग एमके-2 की संपूर्ण हथियार प्रणाली के सफल क्षमता परीक्षणों के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय सेना और उद्योग को बधाई दी. डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी. कामत ने सेना में शामिल करने के लिए मिसाइल को तैयार किये जाने के वास्ते सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना की. (भाषा इनपुट)