मणिपुर में महिलाओं का वीडियो बनाने में इस्तेमाल किया गया फोन जब्त, CBI करेगी मामले की जांच
Advertisement
trendingNow11799043

मणिपुर में महिलाओं का वीडियो बनाने में इस्तेमाल किया गया फोन जब्त, CBI करेगी मामले की जांच

मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल किया गया फोन मिल गया है. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया है. 

मणिपुर में महिलाओं का वीडियो बनाने में इस्तेमाल किया गया फोन जब्त, CBI करेगी मामले की जांच

मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने की घटना की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा की जाएगी. सरकार इस मामले में मुकदमे की सुनवाई राज्य से बाहर कराने का अनुरोध करेगी. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले की सुनवाई पड़ोसी राज्य असम की अदालत में करवाने की अपील की जा सकती है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल किया गया फोन मिल गया है. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया है. 

अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने बताया कि सुनवाई पड़ोसी राज्य असम की अदालत में कराने का अनुरोध किया जाएगा. अधिकारियों ने यह भी कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय मेइती और कुकी समुदायों के संपर्क में है तथा मणिपुर में शांति बहाली के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है.

मणिपुर में करीब तीन महीने से जारी जातीय हिंसा के कारण अभी तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. चार मई को महिलाओं के साथ हुई उत्पीड़न की इस घटना का वीडियो इस महीने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर में आक्रोश व्याप्त हो गया था.

गुरुवार को भी हुई गोलीबारी

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में गुरुवार को भी दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी से करीब 50 किलोमीटर दूर यहां फौबाकचाओ इखाई में हुई गोलीबारी के दौरान एक घर को भी जला दिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि दो पक्षों के बीच गोलीबारी में शामिल भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. अधिकारियों के मुताबिक, हमले के दौरान तेरा खोंगसांगबी के समीप स्थित घर में आग लगा दी गई.

उन्होंने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं है कि घटना में कोई हताहत तो नहीं है. मणिपुर में करीब तीन महीने पहले कुकी और मेइती समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़की थी और तब से इसमें 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news