कांग्रेस छोड़कर NCP के हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी, 24 घंटे पहले यूं दिया था संकेत
Advertisement
trendingNow12487436

कांग्रेस छोड़कर NCP के हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी, 24 घंटे पहले यूं दिया था संकेत

Zeeshan Siddique  joins NCP: महाराष्ट्र में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से शुरु हुआ आया राम गया राम का खेल और तेज हो गया है. इसी सिलसिले में एनसीपी (अजित पवार) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) को अपनी पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

कांग्रेस छोड़कर NCP के हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी, 24 घंटे पहले यूं दिया था संकेत

Maharashtra Vidhan Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले दलबदल का दौर लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. इधर से उधर की आवाजाही के कारण राजनीतिक माहौल लगातार गर्म और दिलचस्प होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे जीशान सिद्दीकी अब अधिकारिक रूप से मुंबई में एनसीपी (Zeeshan Siddique joins NCP) में शामिल हो गए.

कांग्रेस छोड़ते ही टिकट

एनसीपी (NCP अजित पवार) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) को अपनी पार्टी का कैंडिडेट घोषित कर दिया है. कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके जीशान अब बांद्रा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी (अजित पवार) के उम्मीदवार (Zeeshan Siddique NCP Candidate Vandre East) घोषित किए गए हैं. जीशान ने 24 घंटे पहले ही एक्स (X) पर एक पोस्ट करके पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए थे.

ये भी पढ़ें- बीती रात अचानक क्यों भड़क गए जीशान सिद्दीकी? पब्लिक ने भी सुना दी खरी-खरी

24 घंटे पहले दिया था संकेत

अजित पवार (Ajit Pawar) की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सीद्दीकी (@zeeshan_iyc) ने करीब 24 घंटे पहले अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक पोस्ट करके मुंबई की सियासत में नई 'चिंगारी' सुलगा दी थी. जीशान ने X पर एक पोस्ट में लिखा था कि 'सुना है पुराने दोस्तों ने वांद्रा ईस्ट में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ निभाना तो इनकी फितरत में था ही नहीं. रिश्ता उसी से रखो जो इज़्ज़त और सम्मान दे, मतलब की भीड़ बढ़ाने का फ़ायदा नहीं.' अब फैसला जनता लेगी.'

ये भी पढ़ें- फिलिस्तीनी लोगों को ढाल क्यों बनाता है इजरायल, क्या है IDF का 'मॉस्किटो प्रोटोकॉल'?

अब उनकी इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे थे. अब एनसीपी में शामिल होते ही उन अटकलों पर मुहर लग गई जिसमें कहा गया था कि जीशान जल्द ही कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित पवार) में शामिल हो जाएंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news