छत्तीसगढ़ के इन गांवों के नाम है बड़े अटपटे, खास है इनके पीछे की कहानियां
Zee News Desk
Jan 19, 2025
अटपटे नाम
अटपटे नाम
कोरबा में कई ऐसे गांव स्थित हैं जिनके नाम काफी अटपटे हैं और इन नाम के पिछे लोग इनके अर्थ को नहीं समझ पाते हैं.
गढ़कटरा
गढ़कटरा में कई घने जंगल मौजूद है और इन्हें कटकटाया जंगल भी कहा जाता है. कटकटाया का अर्थ होता है बेहद घना जंगल और गढ़ का अर्थ होता है पहाड़.
देवपहरी
इस नाम का अर्थ है, ऐसा स्थान जहां देव के पैर पड़े हों क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम यहां आए थे.
बाघमाड़ा
इस जगह के बारे में एक कहानी मशहूर हैं कि यहां बाघ आराम करने और पानी पीने आया करते थे. इसलिए यहां का नाम बाघमाड़ा है. बाघ मतलब टाइगर और माड़ा मतलब गुफा.
कोसगई
कोस का अर्थ खजाने से है तो, कोसगई नाम का मतलब होता है खजाने का घर. कहा जाता हा कि राजा महाराजा यहां पर खजाना झुपा कर रखा करते थे.
सूअरलोट
सूअरलोट एक गांव का नाम है जहां पर एक पहाड़ स्थित है और कहा जाता है कि पहाड़ के ऊपर समतल स्थान पर जंगली सूअर लोटते थे. इस वजह से ये नाम पड़ा.
नरसिंह-गंगा
यहां पर प्राकृतिक जल के स्त्रोत के साथ शिवलिंग भी बना हुआ है इसकी तुलना भगवान नरसिंह से की जाती है. इसलिए दोनों नामों को मिलाकर इस जगह को नरसिंह-गंगा बुलाया जाता है.
धसकनटुकू
इस गांव का नाम यहां मौजूद पत्थरों की वजह से पड़ा है. टुकू का अर्थ चट्टान होता है. मतलब की इस गांव के पास कुछ ऐसे चट्टान हैं, जो कभी भी धराशायी हो सकते हैं.
लोधझरिया
लोधझरिया नाम पड़ने की वजह ये है कि यहां एक समय पर राजा लोधी स्नान किया करते थे. यहां पर लोधी स्नान की कहानियां काफी मशहूर है.