MP के इस जिले में है 'डॉक्टर' का अनोखा मंदिर, दर्शन से ठीक होते हैं लोग

Harsh Katare
Jan 20, 2025

ऐतिहासिक मंदिर

मध्यप्रदेश के भिंड़ जिले में भगवान हनुमान का प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मंदिर मौजूद है.

दंदरौआ धाम

इस मंदिर को दंदरौआ धाम के नाम से जाना जाता है, यह धार्मिक स्थल अपने आप में अनोखा है.

मान्यता

इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां दर्शन करने से बीमारियां ठीक हो जाती हैं.

हनुमान मंदिर

खास बात है कि इस मंदिर में माता अंजनी के लाल हनुमान जी विराजमान हैं.

डॉक्टर हनुमान

इस मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा डॉक्टर के रूप की जाती है.

इलाज

मान्यता है कि इस मंदिर के हनुमान स्वयं अपने एक भक्त का इलाज करने डॉक्टर बनकर यहां आए थे.

भक्त को दिए दर्शन

उस भक्त को भगवान ने डॉक्टर के रूप में दर्शन दिए थे, जो गर्दन में आला डाले थे.

हर रोग का इलाज

यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि डॉक्टर हनुमान के पास हर रोग का इलाज है.

श्रृंगार

दंदरौआ धाम में विराजमान हनुमान का श्रृंगार भी डॉक्टरों की तरह ही किया जाता है.

लाखों लोग

हर साल दंदरौआ धाम में लाखों लोग पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story