बेहद खूबसूरत है छत्तीसगढ़ का ये झरना, खूबसूरती जीत लेगी आपका दिल

Zee News Desk
Jan 21, 2025

प्रकृति का खजाना

छत्तीसगढ़ को प्रकृति का खजाना भी कहा जाता है क्योंकि छत्तीसगढ़ प्रकृति के उपहारों से भरा पड़ा है.

छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता

दूर-दूर से पर्यटक छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते हैं.

हरियाली

पर्यटकों को यहां की हरियाली और हरियाली से घिरे झरने खास रूप से पसंद आते हैं.

देवपहरी वॉटरफॉल

देवपहरी वॉटरफॉल कोरबा जिले से 58 किमी दूर चौराणी नदी के तट पर स्थित है. यह छत्तीसगढ़ का एक फेमस पर्यटन स्थल है.

पिकनिक के लिए परफेक्ट लोकेशन

देवपहरी झरना पिकनिक के लिए एक परफेक्ट लोकेशन माना जाता है.

झरने की ऊंचाई

40 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी बहुत खूबसूरत लगता है, गिरते पानी की आवाज दूर से सुनी जा सकती है.

रोमांच

टूरिस्ट बताते हैं कि झरने का बहता पानी पहाड़ों की चट्टानों को चीरता हुआ बहुत रोमांचकारी लगता है.

सावधानी बरते

इस जगह पर जाते समय आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. क्योंकि इस झरने का पानी तेज बहाव के साथ गिरता है.

कब जाएं घूमने

देवपहरी वॉटरफॉल घूमने के लिए बरसात का मौसम सबसे अच्छा समय माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story