बनारस की तरह फेमस है MP के इस शहर का पान

Zee News Desk
Jan 21, 2025

पान की लोकप्रियता

बनारसी पान का नाम जहन में सबसे पहले आता है, आए भी क्यों न बनारसी पान की लोकप्रियता दुनियाभर में फेमस है.

पान का क्रेज

पान का क्रेज हमारे देश में बहुत ज्यादा देखा जा सकता है, तभी तो पान के उपर इतने हिट गाने भी लिखे गए हैं.

भोपाली पान

बनारसी पान तो हर कोई जानता है क्या कभी 'भोपाली पान' के बारे में सुना है? भोपाली पान मतलब भोपाल में मिलने वाला फेमस पान.

भोपाली पान बनाने की प्रक्रिया

भोपाली पान को दूसरे भारतीय पान की तुलना में अलग तरीके से बनाया जाता है. इसमें चूना, कत्था और सुपारी डाली जाती है.

पान के फ्लेवर्स

बताया जाता है कि भोपाली पान कई फ्लेवर्स में मिलता है और हर फ्लेवर्स अपने आप में यूनिक है.

कस्टम-ऑर्डर

यहां पर आप पान खुद के टेस्ट के अनुसार कस्टम-ऑर्डर भी करवा के बनवा सकते हैं.

मीठा पत्ता पान

भोपाली पान में मीठा पत्ता पान को स्टार माना जाता है. इसका टेस्ट अपने आप में लाजवाब है.

पान में चूना

कहते हैं कि भोपाल के पानी में कैल्शियम की कमी होती है जिसे पान में चूना डालकर पूरा किया जाता है.

कई तरह के पान

भोपाली पान का जायका बढ़ाने के लिए बंगला पान, मद्रासी पान, मीठा पत्ता पान, कपूरी पान, शाही पान और देसी पत्ता पान भी शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story