तंत्र-मंत्र के लिए प्रसिद्ध है MP का ये मंदिर, 700 साल से भी ज्यादा पुराना है इतिहास

Harsh Katare
Jan 20, 2025

ऐतिहासिक मंदिर

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के मितावली में एक 700 साल पुराना ऐतिहासिक मंदिर मौजूद है.

64 योगिनी मंदिर

मितावली में स्थित 64 योगिनी मंदिर का इतिहास 700 साल पुराना है.

300 फीट ऊंचाई

64 योगिनी का ये मंदिर लगभग 300 फीट ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है. इसका निर्माण लाल-भूरे बलुआ पत्थरों से किया गया है.

निर्माण

इस मंदिर का निर्माण 9वीं सदी में प्रतिहार वंश के राजाओं ने करवाया था.

खास बनावट

इस मंदिर में 101 खंबे और 64 कमरे बने हुए हैं, इसकी बनावट भी अपने आप खास है.

यूनिवर्सिटी

इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यह कभी तंत्र-मंत्र की यूनिवर्सिटी था.

प्रतिमाएं

मंदिर के हर कमरे में शिवलिंग और योगिनी की प्रतिमा थी, जिन्हें अब म्यूजिम में रखवाया गया है.

तंत्र साधना

लोगों को कहना है कि ये मंदिर आज भी तंत्र साधना के कवच से ढका हुआ है.

संसद भवन

पुराने संसद भवन का डिजाइन भी यहीं से लिया गया था, लोग इसे चंबल का संसद भी कहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story