mp news-उज्जैन के एक मांग में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खेत में नीम के पेड़ पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के उज्जैन में शनिवार को एक पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर डाली. पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पति ने खेत पर नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पति शंभू सिंह राजपूत का अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था.
पति शंभू शराब का आदि था, दोनों के बीच इसी बात को लेकर अक्सर झगड़े होते थे.
क्या है मामला
पूरा मामला महिदपुर तहसील के सिंहदेवला गांव का है, यहां के रहने वाले शंभू सिंह राजपूत का अपनी पत्नी सामू बाई के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. शनिवार को भी एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हुई, यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर शंभू सिंह ने सामू बाई के साथ मारपीट कर दी.
मारपीट के बाद हुई मौत
इस मारपीट सामू बाई गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में उसे महिदपुर रोड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पत्नी की मौत के बाद पुलिस ने शंभू सिंह की तलाश शुरू की.
पति ने की आत्महत्या
पति को ढूंढने के लिए पुलिस ने तलाशी शुरू की, कुछ देर बाद जानकारी मिली कि उसने खेत में नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को महिदपुर शासकीय अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए. मृतक दंपत्ती को दो बच्चे हैं, इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.
पत्नी के चरित्र पर शक करता था पति
इस मामले में ग्रामीण एएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि शंभू सिंह शराब का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. इसी कारण दोनों के बीच लगातार विवाद होता था. शनिवार को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद शंभू सिंह ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद, शंभू सिंह ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़े-कैसा होगा बागेश्वर धाम का कैंसर अस्पताल? जिसका पीएम मोदी ने किया भूमिपूजन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!