सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव में उमड़ेगी आस्था की लहर, रेलवे ने चलाई मेला स्पेशल ट्रेन! यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2657734

सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव में उमड़ेगी आस्था की लहर, रेलवे ने चलाई मेला स्पेशल ट्रेन! यहां देखें लिस्ट

MP News: सीहोर के कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव मेले और शिव महोत्सव में लाखों श्रद्धालु जुटेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए अलग से स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव में उमड़ेगी आस्था की लहर, रेलवे ने चलाई मेला स्पेशल ट्रेन! यहां देखें लिस्ट

Sehore Rudraksh Mhotsav Mela News: मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 25 फरवरी से शुरू हो रहा सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव 3 मार्च तक चलेगा. इन दिनों में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी. इस अवसर पर भगवान शिव के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आएंगे. इसके लिए रेलवे ने खास तौर पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मुकाबले से पहले महाकाल मंदिर में विशेष पूजा, पुजारियों ने की पाकिस्तान के खिलाफ जीत की कामना

 स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था
बता दें कि जिला मुख्यालय के समीप चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर पर यह सात दिवसीय रुद्राक्ष मेला एवं भगवान शिव महापुराण का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा. उज्जैन महाकाल मंदिर एवं सीहोर कुबेरेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 23 फरवरी से 4 मार्च तक मेला स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है.

शानदार होगा रुद्राक्ष महोत्सव
25 फरवरी से शुरू हो रहे रुद्राक्ष महोत्सव के लिए लोग शहर में होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस बुक करा रहे हैं. बसों के अलावा श्रद्धालु ट्रेन से भी आएंगे. इस बार यह महोत्सव और भी शानदार होने वाला है, क्योंकि प्रयागराज महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालु सीधे उज्जैन महाकाल मंदिर और सीहोर कुबेरेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने आएंगे. पंडाल लगने शुरू हो गए हैं और कुछ श्रद्धालुओं ने पंडालों में अपनी जगह बना ली है.

रतलाम मंडल में मेला स्पेशल ट्रेन
इस महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल में मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रतलाम मंडल के संपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार सीहोर और उज्जैन में इस महाशिवरात्रि पर्व पर रेलवे स्टेशन पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह ट्रेन चलाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: युवती को अस्पताल ले जा रहे थे परिजन, रास्ते में हुआ भयानक हादसा, 4 की मौत; 2 गंभीर

महाशिवरात्रि के दौरान कुछ स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नंबर 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 23 फरवरी से 4 मार्च तक रोजाना शाम 5.35 बजे उज्जैन से रवाना होगी और मक्सी, शुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर होते हुए रोजाना रात 9.35 बजे भोपाल पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन क्रमांक 09308 भोपाल-उज्जैन स्पेशल रोजाना रात 10.20 बजे भोपाल से रवाना होगी और संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर और मक्सी होते हुए सुबह 2.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी. इन स्पेशल ट्रेनों में 10 स्लीपर कोच और 04 जनरल कोच कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news