CG Politics: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी पूरी! साय कैबिनेट में इन चेहरों को मिल सकता है मौका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2576334

CG Politics: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी पूरी! साय कैबिनेट में इन चेहरों को मिल सकता है मौका

छत्तीसगढ़ में  मंत्री मंडल विस्तार की चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं. रुक रुक कर खबरें आ रही हैं कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार जल्द ही मंत्रीमंडल विस्तार करेगी. हाल ही में इसको लेकर सीएम साय ने कहा है कि  'वो तो होना ही है, जबतक होता नहीं इंतज़ार करना होगा'.

फाइल फोटो

CM Vishnu Deo Sai Cabinet: छत्तीसगढ़ में  मंत्री मंडल विस्तार की चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं. रुक रुक कर खबरें आ रही हैं कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार जल्द ही मंत्रीमंडल विस्तार करेगी. हाल ही में इसको लेकर सीएम साय ने कहा है कि  'वो तो होना ही है, जबतक होता नहीं इंतज़ार करना होगा'. इससे यह माना जा रहा था कि फिलहाल मामला टल गया है.  लेकिन अब खबर यह आ रही है कि ज़िला अध्यक्षों के चुनाव के बाद कभी भी मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है. 

दरअसल,  30 दिसम्बर से पहले जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जानी है. भाजपा की बैठक में एकराय से जिला अध्यक्षों के नाम पर मुंहर लग जाएगी. इसके ठीक बाद कभी भी सीएम साय के मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है. हालांकि, 31 दिसंबर को चुनाव का आचार संहिता लग सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक छत्तीसगढ़ सरकार का मंत्रीमंडल विस्तार हो सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है.

इन नामों की चर्चा तेज
मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के साथ कुल मंत्री पद हरियाणा की तरह 13 के बजाय 14 हो सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार में 2 के बजाय 3 विधायकों को जगह मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व से मंत्रिमडंल विस्तार के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. भाजपा के भीतरखाने से खबर आ रही है कि मंत्री पद के लिए अमर अग्रवाल, किरण सिंहदेव, गजेंद्र यादव, राजेश मूणत और अजय चंद्राकर में से किन्हीं 3 को मंत्री बनाये जाने की चर्चा सबसे ज्यादा है. 

बता दें कि किरण सिंहदेव अभी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. किरण सिंहदेव मंत्री बनते हैं तो शिवरतन शर्मा और अनुराग सिंहदेव में से किसी एक को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष के लिये सौरभ सिंह का नाम भी रेस में बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ही  प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा.

मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सरकार के गठन के बाद विष्णु देव साय ने सीएम पद की शपथ ली थी, इसके अलावा अरुण साव और विजय शर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था. ऐसे में कुल मिलाकर मंत्रियों की संख्या 12 हो गई थी. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम मंत्रियों की संख्या 13 हो सकती है. ऐसे में एक पद खाली था. एक पद खाली चल रहा था. वहीं, साय कैबिनेट में शामिल बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.  ऐसे में दो मंत्रियों की जगह खाली है. हालांकि, चर्चा है की हरियारण की तरह ही यहां मंत्रियों की संख्या 13 के बजाय 14 हो सकता है. ऐसे में 2 की बजाय 3 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. 

रिपोर्ट- सत्य प्रकाश, रायपुर, जी मीडिया

ये भी पढ़ें- तो क्या टल गया छत्तीसगढ़ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, CM विष्णुदेव साय ने दिए संकेत

Trending news