कांकेर में भीषण हादसा; स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, 5 की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2577314

कांकेर में भीषण हादसा; स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, 5 की मौत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. बता दें कि यहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है. 

कांकेर में भीषण हादसा; स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, 5 की मौत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से तीन युवक और दो युवतियों की मौत हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि हादसे में जान गंवाने वाले कॅालेज के छात्र हैं. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच करने में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी ज्यादा तेज थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ है. 

अन्य हादसा 
इससे पहले प्रदेश के बालोद जिले में भी भीषण हादसा हुआ था. बता दें कि 13 लोगों से भरी जाइलो कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थी. इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसमें एक बच्चा, 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल थे. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला था और तत्काल डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. वहीं मृतकों के शवों को भी बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी. 

इसके अलावा रायपुर एयरपोर्ट से ड्यूटी से लौट रहे टिकरापारा थाने की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें टिकरापारा टीआई मनोज कुमार साहू समेत 6 जवान घायल हो गए थे. पुलिस वाहन का ड्राइवर भी घायल था. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा था.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news