mp news- भोपाल हाट में एक खास तरह की ज्वेलरी आकर्षण का केंद्र बनी. यह खास तरह की ज्वेलरी बिल्कुल सोने की तरह है लेकिन यह घास से बनी हुई है.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों आदि महोत्सव चल रहा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. भोपाल हाट में आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां दूर-दूर से कई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए आ रहे हैं. यह मेला 30 दिसंबर तक चलेगा. यहां लगभग 90 स्टाल और 200 जनजातीय शिल्पकार लगभग 14 विभिन्न प्रांतों से आये है.
इन राज्यों में उड़ीसा, लद्दाख, उत्तराखण्ड, असम, सिक्किम, नागालैंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल तेलंगाना शामिल हैं.
घास की ज्वेलरी
इस मेले में पश्चिम बंगाल से आए शिल्पकार की ज्वेलरी चर्चा का विषय बन गई है. इस जनजातीय कलाकार का नाम लक्ष्मीकांत सोरने हैं जो घास की मदद से ज्वेलरी बनाते हैं. घास और ब्रास से बनी यह ज्वेलरी काफी यूनिक, इसी वजह से पूरे हाट का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस ज्वेलरी की खास बात यह है कि इसे पूरी तरह से प्राकृतिक तरीके से तैयार किया जाता है.
खास घास से बनती है
लक्ष्मीकांत सोरेन ने बताया कि प्राकृतिक तरीका इस ज्वेलरी को अलग बनाता है. इस पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मिलने वाली खास तरह के घासों की मदद से तैयार किया जाता है. घासों से बनी होने की वजह से यह काफी किफायती है, यह ज्वेलरी दिखने में असली सोने के गहने जैसे ही लगती है. उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया और स्टाइलिश डिमांड करती है. उन्ही युवा पीढ़ी के लिए मार्डन टच के साथ पारंपरिक तरीके से हमने यह खास तरीके की ज्वेलरी बनाई है.
कीमत है काफी कम
ट्राइबल कला को मार्डन टच के साथ मिलने वाली यह ज्वेलरी दामों में काफी सस्ती है. इस खास ज्वेलरी में कई तरह की डिजाइन उपलब्ध हैं जो काफी किफायती है. इसकी कीमत 50 रुपये से शुरू होती है और करीब 700 तक जाती है. इस कीमत पर आप अपने मन की रिंग, नेकलेस, ब्रेसलेट, झुमके जैसे कई आइटम्स खरीद सकते हैं. इन ज्वेलरी को काफी पारंपरिका तरकों के साथ बनाया जाता है. इसमें किसी तरह के ऑर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल नहीं किया जाता. यह शुद्ध पेड़ के पत्तों से बनाए रंग से तैयार की जाती है.
यह भी पढ़े-MP में शिक्षा विभाग का गजब कारनामा, एक छात्र को पढ़ाने के लिए रखे चार टीचर, समय से मिल रही सैलरी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!