Shivraj cabinet meeting: आज शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1757199

Shivraj cabinet meeting: आज शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Shivraj cabinet meeting Today: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को कैबिनेट की बैठक करेंगे. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है.

Shivraj cabinet meeting: आज शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

 Shivraj cabinet meeting: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को कैबिनेट की बैठक करेंगे. सीएम शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट की ये बैठक मंत्रालय में दोपहर 11.बजे से शुरू होगी. इस कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने के साथ ही उसपर मुहर लगेगी. 

कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी ...
- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो रही मूंग और उड़द खरीदी को मंडी शुल्क से  छूट मिल सकती है. केला फसल की क्षति को आरबीसी 6-4 के तहत शामिल कर किसानों को मुआवजा देने के कृषि विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
- रेत ठेकेदारों को रेत ठेका पूरक अनुबंध निष्पादन की अवधि बढ़ाये जाने को लेकर कैबिनेट बैठक में  मंजूरी मिलेगी.
- मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा दिनांक 28.03.2023 को जारी टैरिफ आदेश से वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु लागू विदयुत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी की मंजूरी मिलेगी.

MP News: देवास माता टेकरी पर बड़ा हादसा, पहाड़ धंसने की वजह से मंदिर का पिलर टूटा

- मूंग और उड़द खरीदी को मंडी शुल्क से छूट मिल सकती है. अभी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी हो रही है.
- राज्य सांख्यिकी आयोग के गठन उपरांत अध्यक्ष एवं सदस्य की सेवा शर्तों एवं सुविधाओं में संशोधन ...
- खरगौन, धार, भिण्ड, बालाघाट, टीकमगढ़ तथा सीधी जिलों में नवीन चिकित्सा महाविदयालयों की स्थापना की मंजूरी मिलेगी.
- विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण विभाग के संचालनालय एवं अभिकरण का नाम संशोधित करने कार्य (आवंटन) नियम में संशोधन को लेकर चर्चा होगी.
- विधान सभा क्षेत्र में विकास के लिए विधायक स्वेच्छानुदान राशि बढ़ाई जाने को लेकर चर्चा होगी. 
- मुख्यमंत्री ने विधानसभा में घोषणा की थी कि विधायकों को 75 लाख रुपए क्षेत्र के विकास के लिए दिए जाएंगे. पहले यह राशि 50 लाख रुपये थी. 

Trending news