अक्सर देखा जाता है की फ्रिज में गूथा आटा रखा जाता है, ये नहीं करना चाहिए,
आस - पड़ोस के लोग एक दूसरे से उधार लेते हैं, लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि उधार में शाम के समय दूध, दही नहीं देना चाहिए. इससे कंगाली आती है.
बहुत से लोग सिंक में काफी देर तक जूठा बर्तन रखते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए.
खाने में कभी तीन रोटियां नहीं परोसना चाहिए, ऐसा करने से कंगाली आती है.
अगर आपका पति बिना खाए पिए घर से जा रहा है तो इससे भी कंगाली आती है.
चूल्हा बुझ जाने के बाद कभी उस पर तवा कड़ाही नहीं रखना चाहिए.
अक्सर देखा जाता है कि लोग खाना बनाने के तुरंत बाद चूल्हा धो देते हैं, ऐसा करने से कंगाली आती है.
यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़