Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2617328
photoDetails1mpcg

दबंग 3 से लेकर प्‍यार किया तो डरना क्‍या तक, एमपी में शूट हुईं ये बॉलीवुड फिल्में

Popular Films Shot In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश अब भारत का एक बड़ा फिल्म शूटिंग हब बन गया है. सतपुड़ा की वादियों से लेकर मालवा की वादियों तक मध्य प्रदेश की खूबसूरती ने कई बॉलीवुड फिल्मों को अपनी ओर आकर्षित किया है. 'राजनीति' से लेकर 'दबंग 3' तक कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है.

1/7

मध्य प्रदेश की प्राकृतिक खूबसूरती और विविधता ने इसे फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा जगह बना दिया है. आज हम आपको एमपी में शूट की गई कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.

पान सिंह तोमर

2/7
पान सिंह तोमर

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म पान सिंह तोमर की शूटिंग चंबल क्षेत्र में हुई थी. इसकी शूटिंग ग्वालियर के आसपास हुई थी.

मोहन जो दारो

3/7
मोहन जो दारो

ऋतिक रोशन की फिल्म मोहन जो दाड़ो की शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट में हुई थी. ऋतिक रोशन ने यहां की पहाड़ियों के बीच बहने वाली नदियों में खूब दौड़ लगाई थी. 

दबंग 3

4/7
दबंग 3

सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म दबंग 3 का भी बड़ा हिस्सा महेश्वर और मांडव में शूट किया गया था.

प्‍यार किया तो डरना क्‍या

5/7
प्‍यार किया तो डरना क्‍या

सलमान खान और काजोल की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' की शूटिंग भी एमपी के इंदौर में हुई थी. इस फिल्म में इंदौर के मशहूर डेली कॉलेज को दिखाया गया है.

राजनीति

6/7
राजनीति

रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, अर्जुन रामपाल की फिल्म राजनीति की शूटिंग भोपाल में हुई थी. इस फिल्म में जो बिल्डिंग दिखाई गई है वह भोपाल का मिंटो हॉल है.

रिवॉल्‍वर रानी

7/7
रिवॉल्‍वर रानी

कंगना रनौत की फिल्म रिवॉल्वर रानी की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है. इस फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ग्वालियर फोर्ट और ग्वालियर जिले के अन्य हिस्सों में शूट किया गया है.