Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2662799
photoDetails1mpcg

MP में टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, बनेंगी हॉलीवुड जैसी फिल्में! जानिए GIS में कहां हुआ निवेश

MP News: भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित जीआईएस 2025 समिट के बाद एमपी में निवेश की लहर दौड़ गई है. इस दो दिवसीय समिट में देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया. अब कहा जा रहा है कि इस दो दिवसीय समिट ने मध्य प्रदेश को विकास की नई राह पर डाल दिया है. बताया जा रहा है कि अलग-अलग कंपनियों ने एमपी के अलग-अलग सेक्टर में विकास के लिए निवेश करने का फैसला किया है, जिससे आने वाले सालों में एमपी का नजारा अलग दिखेगा.

 

ग्लोबल इंवेस्टर समिट

1/8
ग्लोबल इंवेस्टर समिट

24 और 25 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ने मध्य प्रदेश में विकास का खजाना खोल दिया है. होटल से लेकर क्रूज, फिल्म इंडस्ट्री और फैशन इंडस्ट्री तक हर क्षेत्र में एमपी विकास की राह पर आगे बढ़ने को तैयार है.

 

टूरिज्म सेक्टर

2/8
टूरिज्म सेक्टर

बताया जा रहा कि समिट से एमपी के कई सेक्टर में भारी मात्रा में निवेश किया गया है जिससे आने वालों दिनों में एमपी की रूप रेखा पूरी तरह से बदल जाएगी. चलिए जानते हैं कि, टूरिज्म सेक्टर को कितना निवेश मिला है और क्या- क्या आधुनिक विकास देखा जा सकता है. 

 

एमपी टूरिज्म

3/8
एमपी टूरिज्म

मध्य प्रदेश अपने टूरिज्म के लिए विशेष तौर पर जाना जाता है. हर साल यहां दूर-दूर से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं, जिसको देखते हुए टूरिज्म सेक्टर में भारी मात्रा में निवेश किया गया है. 

 

एमपी में क्रूज का मजा

4/8
एमपी में क्रूज का मजा

टूरिज्म में अगर लोगों को क्रूज का मजा मिल जाए तो घूमने का मजा और दोगुना हो जाता है. इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश में क्रूज पर्यटन प्रोजेक्ट के लिए 70 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा गया है. क्रूज पर्यटन, हाउसबोट और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए 100 करोड़, जहाज नुमा होटल समूह, मांडू में एक प्रीमियम होटल के लिए 18 करोड़ का निवेश. 

 

एमपी में बनेगी हॉलीवुड जैसी फिल्में

5/8
एमपी में बनेगी हॉलीवुड जैसी फिल्में

मध्य प्रदेश में पहले भी कई फिल्मों का निर्माण किया गया है जिसको देखते हुए अमेज़न प्राइम, हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स, ZEE5 और अन्य फिल्म के निर्माण के लिए 300 करोड़ का निवेश किया या है. 

 

इंदौर के साथ पन्ना रीवा में भी निवेश

6/8
इंदौर के साथ पन्ना रीवा में भी निवेश

इंदौर के पास वाटर पार्क के साथ-साथ पन्ना, रीवा और चंदेरी में लक्जरी बुटीक परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ का निवेश मिला है. 

 

अल्ट्रा-मेगा प्रोजेक्ट

7/8
अल्ट्रा-मेगा प्रोजेक्ट

ग्वालियर किले पर टूरिज्म का सुधार करते हुए अल्ट्रा-मेगा प्रोजेक्ट के लिए 600 करोड़ का निवेश किया गया है, जिसमें खंडवा में एक लक्जरी रिसॉर्ट, खजुराहो के पास एक मिनी गोल्फ कोर्स और रिसॉर्ट और सांची के पास एक गोल्फ कोर्स और लक्जरी रिसॉर्ट शामिल हैं.

 

प्रदेश की आर्थिक स्थिति

8/8
प्रदेश की आर्थिक स्थिति

चंदेरी में प्रसिद्ध राजा-रानी महल के पुनर्विकास( redevelopment) के लिए 20 करोड़ का निवेश हुआ है. माना जा राह कि एमपी के टूरिज्म क्षेत्र में निवेश करने से टूरिज्म को बढ़वा तो मिलेगा ही साथ में टूरिज्म की वजह से प्रदेश की आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी.