mp news: मध्य प्रदेश की राजधानी में 24 और 25 फरवरी को बड़े पैमाने पर GIS यानी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आयोजन होने जा रहा है. भोपाल में होने वाले इस समिट की तैयारियां कई महीनों से चल रही हैं. कहा जा रहा है कि इन्वेस्टर्स समिट 2025 में देश-विदेश से करीब 20 हजार मेहमान शामिल होंगे. भोपाल आने वाले इन मेहमानों की सुविधा के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है, खाने से लेकर वे कहां ठहरेंगे, हर चीज पर मोहन सरकार की नजर है.
24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिल्ली और विदेश से करीब 20 हजार मेहमान शामिल होने वाले हैं. मेहमानों के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. खाने के मेन्यू से लेकर उनके ठहरने तक की हर व्यवस्था पर सीएम मोहन यादव की नजर है.
बताया जा रहा है कि समिट में अंबानी, अडानी, टाटा, बिड़ला, महिंद्रा जैसे देश-विदेश के बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे. सीएम यादव हाल ही में जापान की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जापान के बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों को आमंत्रित किया है.
समिट में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. 2 स्टार से लेकर 5 स्टार रेटिंग वाले होटलों में 1 लाख रुपए तक के कमरे बुक किए गए हैं. वहीं, दो जगहों पर 100 टेंट की अस्थायी 'टेंट सिटी' भी बनाई जा रही है. दोनों टेंट सिटी कलियासोत और केरवा डैम के किनारे बनाई जाएंगी, ताकि मेहमान प्रकृति के नजारे का लुत्फ उठा सकें. वीवीआईपी मेहमानों के लिए फाइव स्टार होटलों में 1 लाख रुपए तक के कमरे भी बुक किए जा रहे हैं.
दोनों 'टेंट सिटी' कलियासोत और केरवा डैम के किनारे बनाई जाएंगी, ताकि मेहमान प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकें. मिली जानकारी के मुताबिक, अगले पांच से छह दिनों में टेंट सिटी बनकर तैयार हो जाएगी.
तैयार हो रहे टेंट सिटी में मेहमानों के लिए डबल बेड, एयर कंडीशनिंग जैसी लग्जरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. साथ ही मेहमानों की सेवा के लिए 24 घंटे सुरक्षा और डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी.
GIS में आने वोले 20 हजार मेहमानों में से अब तक करीब 17 हजार उद्योगपतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. बताया जा रहा कि 12 फरवरी तक गेस्ट अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इतना ही नहीं अगर कोई मेहमान रजिस्ट्रेशन करवाने से चुक जाते हैं तो 24 फरवरी GIS 2025 के उद्घाटन के दिन भी ऑन स्पॉट अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़