Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2649337
photoDetails1mpcg

MP में बनेगा देश का सबसे बड़ा सोलर हब, 50 हजार करोड़ के निवेश से खुलेंगे रोजगार के अवसर


MP News: भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे, जो एमपी में निवेश कर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाएंगे. जीआईएस 2025 को लेकर एमपी में देश का सबसे बड़ा सोलर हब बनाने की योजना है, जिससे प्रदेश में रोजगार के सुनहरे अवसर भी खुलेंगे.

 

GIS 2025 भोपाल

1/7
GIS 2025 भोपाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए 24-25 फरवरी का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है. हर साल यह समिट इंदौर में आयोजित होती थी, लेकिन इस बार जीआईएस 2025 का आयोजन भोपाल में भव्य तरीके से होने जा रहा है.

 

उद्योगपतियों की लिस्ट

2/7
उद्योगपतियों की लिस्ट

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले कई बड़े उद्योगपतियों की सूची तैयार की गई है, जिसमें भारतीय उद्योगपति अंबानी और अडानी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही जापान और अन्य देशों के निवेशक भी एमपी के कई क्षेत्रों में निवेश करेंगे.

 

किन सेक्टर पर रहेगा फोकस

3/7
किन सेक्टर पर रहेगा फोकस

जीआईएस 2025 में शहरी विकास, पर्यटन, खनन, अक्षय ऊर्जा, आईटी और एमएसएमई जैसे कई क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा. साथ ही, राज्य को ग्रीन एनर्जी हब, टेक्नोलॉजी हब और विश्व स्तरीय टूरिज्म सेंटर बनाने का प्रयास किया जाएगा.

 

सोलर सेक्टर को लेकर अप्डेट

4/7
सोलर सेक्टर को लेकर अप्डेट

बता दें कि जीआईएस 2025 के मद्देनजर एमपी सरकार को सोलर सेक्टर में 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. भोपाल क्षेत्र के बाबई-मोहसा  इंडस्ट्रियल पार्क को देश का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की कोशिश है. यहां अब तक 25 हजार करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी मिल चुकी है.

 

सोलर एनर्जी मैन्यूफैक्चरिंग हब

5/7
सोलर एनर्जी मैन्यूफैक्चरिंग हब

बाबई-मोहसा इंडस्ट्रियल पार्क को सौर ऊर्जा विनिर्माण हब बनाने के लिए 1000 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. एनर्जी मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने से यहां 50 हजार रोजगार के अवसर खुलेंगे जो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर होगा.

 

सोलर हब के साथ-साथ इन पावर सेक्टर पर भी ध्यान

6/7
सोलर हब के साथ-साथ इन पावर सेक्टर पर भी ध्यान

देश के सबसे बड़े सोलर हब बनने के साथ यहां सोलर, विंड और पावर सेक्टर से जुड़ी मशीनरी, केबल, बैटरी समेत अन्य उत्पादों का भी बड़ा केंद्र बनाने की योजना है. 

 

बाकी इंडस्ट्रीज पर भी रहेगा फोकस

7/7
बाकी इंडस्ट्रीज पर भी रहेगा फोकस

सोलर सेक्टर के साथ-साथ कपड़े, दवाइयां, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक और खाने-पीने की चीजों से जुड़े इंडस्ट्रीज को भी बढ़ावा देने की सरकार की तरफ से योजना बनाई जा रही है.