Tourist Places in Madhya Pradesh: दतिया, मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है, जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर, मंदिरों, और खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है. यहां कुछ प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. दतिया में हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.
यह मंदिर दतिया के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. यह माता बगलामुखी का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है. हर कई बड़े नेता और सेलिब्रिटी आते रहते है. भक्तों के लिए एक पवित्र स्थल है. मंदिर का माहौल और वास्तुकला बेहद आकर्षक है.
यह किला ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है और राजपूत वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है. यह किला 16वीं शताब्दी में बना था और इसकी भव्यता तथा संरचना देखने लायक है. यहां हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.
सोनागिर में स्थित यह जैन मंदिर 108 प्रमुख जैन तीर्थंकरों के पदचिह्नों के कारण प्रसिद्ध है. यहां की शांति और धार्मिक वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करता है.
सनकुआ दतिया जिले में एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां एक बहुत बड़ा जलप्रपात भी है, जो देखने में बेहद खूबसूरत नजर आता है. यह जलप्रपात दतिया जिले के सेंवढ़ा कस्बे में स्थित है. यहां पर ब्रह्मा जी के मानस पुत्र सनक, सनंदन, सनातन,एवं सनतकुमार ने तपस्या की थी.
रतनगढ़ वाली माता मंदिर दतिया के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां विंध्याचल पर्वत पर रतनगढ़ वाली माता विराजी हैं. यह मंदिर मध्य प्रदेश के दतिया जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर मर्सेनी (सेंवढा) गांव के पास स्थित है. बीहड़ इलाका होने की वजह से यह मंदिर बेहद खास माना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़