इस चाय को पीने के लिए EMI लेनी पड़ेगी!, एक लाख रुपए है कीमत, लोग बोले-क्या है इसमें खास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2559987

इस चाय को पीने के लिए EMI लेनी पड़ेगी!, एक लाख रुपए है कीमत, लोग बोले-क्या है इसमें खास

viral news-सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दुनिया की सबसे मंहगी चाय नजर आ रही है. इस चाय की कीमत सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे. सोने की चाय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. 

 

इस चाय को पीने के लिए EMI लेनी पड़ेगी!, एक लाख रुपए है कीमत, लोग बोले-क्या है इसमें खास

 viral video-क्या आपने दुनिया की सबसे मंहगी चाय के बारे में सुना है. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो चाय से जुड़ा हुआ है. इस चाय की कीमत सुनकर हर किसी के कान खड़े हो जाएंगे. शानदार और लग्जरी लाइफ के लिए जाना जाने वाला दुबई कई चीजों के लिए फेमस है. लेकिन अब दुबई चाय की वजह से भी फेमस हो रहा है. 

यह चाय ऐसी वैसी मामूली नहीं बल्कि सोने से सजी है और इस चाय की कीमत 1 लाख रुपए है.

वायरल वीडियो
दुबई के एक कैफे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक इंफ्लुएंसर खास चाय के विषय में बात कर रही है, इस चाय की कीमत सुनकर हर कोई हैरान हो गया. यह चाय मामूली नहीं बल्कि सोने से सजी हुई है. इस चाय की कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है. वीडियो में इंफ्लुएंसर इस सोने की चाय का बड़े अच्छे तरीके चाय का आनंद लेती हुई नजर आ रही है. 

सोने की परतों से सजी
इस चाय को सोने की परतों से सजाया गया है, यह वजह है कि ये दुनिया की सबसे मंहगी चायों में से एक है. वीडियो में इंफ्लुएंसर वीडियो में बताती है कि बोहो कैफे और रेस्टोरेंट इकलौती ऐसी जगह है, जहां यह लग्जरी चाय आपको पीनो को मिलती है. खास बात ये ही कि इस चाय को चांदी से बने प्लेट और कप में सर्व की जाती है. इस चाय को 24-कैरेट सोने की चादर से ढका जाता है. इससे भी कमाल की बात ये है कि इस चाय के साथ आपको गोल्ड डस्टेड क्रोइसैन्ट भी खाने को दिया जाता है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gulf Buzz (@gulfbuzz)

लोग हुए हैरान
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर  @gulfbuzz नाम के हैंडल ने पोस्ट किया है. वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी, एक यूजर ने लिखा, 1 लाख रुपये में तो पूरे मोहल्ले को सालभर चाय पिला सकते हैं. दूसरे यूजर ने कहा,  हमारी 10 रुपये वाली टपरी की चाय इससे कहीं ज्यादा सुकून देती है. वहीं कुछ चाय लवर भी प्रतिक्रिया देने में नहीं चूके, एक यूजर ने चाय की फोटो शेयर करते हुए लिखा, भारत की अदरक वाली चाय से बेहतर कुछ नहीं.

Trending news