सुहागरात के दिन दुल्हन ने दूल्हे को दिया दूध का ग्लास, अगले दिन खुली आंख तो खिसक गई जमीन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2559930

सुहागरात के दिन दुल्हन ने दूल्हे को दिया दूध का ग्लास, अगले दिन खुली आंख तो खिसक गई जमीन

mp news-छतरपुर में लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे को ऐसा चूना लगाया कि सब हैरान रह गए. परिणय सूत्र में बंधकर घर पहुंची दुल्हन ने सुहागरात को दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ पिला दिया. दूध पीकर दूल्हा अस्पताल पहुंच गया तो वहीं दुल्हन गहनों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गई. 

 

सुहागरात के दिन दुल्हन ने दूल्हे को दिया दूध का ग्लास, अगले दिन खुली आंख तो खिसक गई जमीन

chhatarpur news-मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के बाद दुल्हन दूल्हे और उसके परिवार को चूना लगाकर भाग निकली. हिंदु रीति-रिवाज से 13 दिसंबर को ही परिणय सूत्र में बांधकर जिस दुल्हन को दूल्हे राजा अपने घर लेकर आए थे , उसी नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात में दूल्हे को नशीला दूध पिलाया और फिर रातोंरात लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई. 

दूल्हे के पिता ने  दुल्हन, उसके भाई, दोस्त और बिचौलिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

क्या है पूरा मामला 
घटना  नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुलवारा की है, राजदीप का विवाह नैगुवां निवासी सुकन पाठक के माध्यम से चरखारी उत्तरप्रदेश की खुशी तिवारी के साथ तय हुआ था. 13 दिसंबर को कुलवारा के मंदिर से खुशी और राजदीप की शादी हुई और दोनों परिणय सूत्र में बंध गए. शादी के परिवार में खुशा का माहौल था, लेकिन हागरात को दुल्हन ने राजदीप को दूध में नशीला पदार्थ ​खिलाकर पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद मौका पाकर खुशी लगभग 12 लाख के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई. इसमें सोने-चांदी के जेवरात के अलावा दूल्हे का मोबाइल भी शामिल है.

बिचौलिये को दिए थे डेढ़ लाख
दूल्हे कि पिता अशोक रावत ने बताया कि उन्होंने बिचौलिए पप्पू राजपूत को डेढ़ लाख रुपये दिए थे. शादी में दुल्हन का भाई छोटू तिवारी, दोस्त विनय तिवारी और बिचौलिया पप्पू राजपूत भी शामिल हुए थे. शादी के बाद ये सभी दुल्हन खुशी को छोड़कर अपने घर वापस लौट गए थे. 

दूल्हे को अस्पताल में कराया भर्ती
सुबह जब दूल्हे की मां कमरे में पहुंची, तो उन्होंने अपने बेटे को बेसुध पाया और दुल्हन का कोई अता-पता नहीं था. इसके बाद दूल्हे को होश में लाने के लिए पहले नौगांव अस्पताल ले जाया गया, फिर छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की मदद से उसे होश में लाया गया. 

अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका
पीड़ित परिवार का कहना है कि महिला अन्य लोगों के साथ मिलकर इस तरह का खेल, खेल रही है. आरोपी महिला ने इससे पहले भी कई नौजवानों को ​शिकार बनाया गया होगा. परिवार ने नौगांव थाने में खुशी तिवारी, उसके भाई छोटू तिवारी, दोस्त विनय तिवारी और बिचौलिया पप्पू राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Trending news