Bageshwar Sarkar Dhirendra Krishna Shastri in Mahakumbh 2025: मध्य प्रदेश छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाकुंभ मेले में पहुंच चुके हैं. बीते दिनों उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने संतों का आशीर्वाद लिया. आज यानी 27 जनवरी से वो तीर्थराज में हनुमंत कथा सुनाएंगे. आइए जानते हैं प्रयागराज में कहां लगा है पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कथा पंडाल और क्या है पूरा कार्यक्रम...
दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीते 25 जनवरी को तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे. यहां संगम में डुबकी लगाने के साथ सभी बड़े संतों का आशीर्वाद भी लिया. पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज से हनुमंत कथा भी सुनाएंगे. इसके लिए ही वहां पूरी तैयारी हो गई हैं.
(Dhirendra Shastri Katha Location in Mahakumbh 2025) आज से प्रयागराज में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे. उनकी कथा चिदानंद मुनि श्री के परमार्थ निकेतन आश्रम में होगी.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया महाकुंभ में तीन दिन की हनुमान कथा करने के लिए आए हैं. यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा 27, 28 और 29 जनवरी को संगम किनारे परमार्थ निकेतन में होगी.
तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ में हम भी डुबकी लगाने आए हैं. संगम में आस्था की डुबकी लगाने आए हैं. महापुरुषों के दर्शन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल यही है कि सनातन संस्कृति का प्रचार हो. हिन्दुत्व का प्रचार हो और किसी भी प्रयोजन से हिन्दू जाग जाए और भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाए.
कुंभ पहुंचे धीरेंद्रर् शास्त्री ने मशहूर कथा वाचक मोरारी बापू से भी मुलाकात की. धीरेंद्र शास्त्री ने मोरारी बापू से आशीर्वाद लिया. इस दौरान मोरारी बापू ने बागेश्वर बाबा को एक भगवान की मूर्ति भेंट की.
प्रयागराज पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने परमार्थ आश्रम के प्रमुख स्वामी चितानंद सरस्वती का भी आशीर्वाद लिया. धीरेंद्र शास्त्री ने चरण स्पर्श कर चितानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया. चितानंद सरस्वती ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
महाकुंभ में पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने गुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने धीरेंद्र शास्त्री को सीने से लगाकर दोनों सिर पर हाथ रख आशीर्वाद दिया. इसीक तस्वीरें पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़