Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2619356
photoDetails1mpcg

नर्मदा नदी के ये हैं MP में 7 सुंदर घाट, देखिए खूबसूरत Photos

Narmada River: नर्मदा नदी के कई सुंदर घाट मध्य प्रदेश में हैं, जहां सुबह और शाम के वक्त का नजारा बेहद खूबसूरत होता हैं, जिनमें महेश्वर ओंकारेश्वर अमरकंटक प्रमुख हैं. 

अमरकंटक घाट

1/7
अमरकंटक घाट

अमरकंटक मां नर्मदा का उद्गम स्थल भी है, जबकि यह माई के खूबसूरत घाटों में से एक हैं, यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है, सुबह और शाम की आरती मनमोहक होती है.

महेश्वर घाट

2/7
महेश्वर घाट

महेश्वर घाट खरगोन जिले में आता है, घाट पर सुंदर पत्थरों से निर्मित सीढ़ियां और पीछे महेश्वर किला है, यहां का नाजारा बेहद खूबसूरत होता है, इस घाट पर कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.

सेठानी घाट

3/7
सेठानी घाट

नर्मदापुरम शहर का सेठानी घाट मां नर्मदा के सबसे सुंदर घाटों में शामिल है, यहां रात में बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर मां नर्मदा की आरती की जाती है, जिसे देखने लोग जुटते हैं.

ओंकारेश्वर घाट

4/7
ओंकारेश्वर घाट

ओंकारेश्वर घाट के पास ही 12 ज्योर्तिंलिगों में से एक भगवान ममलेश्वर विराजमान है, यह घाट भी बेहद सुंदर हैं जो ओम का आकार बनाता है.

भेड़ाघाट

5/7
भेड़ाघाट

जबलपुर जिले में आने वाले मां नर्मदा का भेड़ाघाट एक सुंदर पर्यटन स्थल भी है, यह घाट बेहद खूसबूरत है, भेड़ाघाट संगमरमर की चट्टानों और धुआंधार जलप्रपात के लिए जाना जाता है.

चौसठ योगिनी घाट

6/7
चौसठ योगिनी घाट

इस घाट पर चौसठ योगिनी मंदिर स्थित है, जो नर्मदा नदी के तट पर ऊंचे स्थान पर स्थित है, यह घाट भी जबलपुर जिले में आता है.

बरमान घाट

7/7
बरमान घाट

नरसिंहपुर जिले में स्थित बरमान घाट मां नर्मदा का बेहद प्रसिद्ध घाट माना जाता है, यह मां का सबसे चौड़ा घाट माना जाता है, यहां भी भक्तों की भारी भीड़ जुटती है.