Narmada River: नर्मदा नदी के कई सुंदर घाट मध्य प्रदेश में हैं, जहां सुबह और शाम के वक्त का नजारा बेहद खूबसूरत होता हैं, जिनमें महेश्वर ओंकारेश्वर अमरकंटक प्रमुख हैं.
अमरकंटक मां नर्मदा का उद्गम स्थल भी है, जबकि यह माई के खूबसूरत घाटों में से एक हैं, यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है, सुबह और शाम की आरती मनमोहक होती है.
महेश्वर घाट खरगोन जिले में आता है, घाट पर सुंदर पत्थरों से निर्मित सीढ़ियां और पीछे महेश्वर किला है, यहां का नाजारा बेहद खूबसूरत होता है, इस घाट पर कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.
नर्मदापुरम शहर का सेठानी घाट मां नर्मदा के सबसे सुंदर घाटों में शामिल है, यहां रात में बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर मां नर्मदा की आरती की जाती है, जिसे देखने लोग जुटते हैं.
ओंकारेश्वर घाट के पास ही 12 ज्योर्तिंलिगों में से एक भगवान ममलेश्वर विराजमान है, यह घाट भी बेहद सुंदर हैं जो ओम का आकार बनाता है.
जबलपुर जिले में आने वाले मां नर्मदा का भेड़ाघाट एक सुंदर पर्यटन स्थल भी है, यह घाट बेहद खूसबूरत है, भेड़ाघाट संगमरमर की चट्टानों और धुआंधार जलप्रपात के लिए जाना जाता है.
इस घाट पर चौसठ योगिनी मंदिर स्थित है, जो नर्मदा नदी के तट पर ऊंचे स्थान पर स्थित है, यह घाट भी जबलपुर जिले में आता है.
नरसिंहपुर जिले में स्थित बरमान घाट मां नर्मदा का बेहद प्रसिद्ध घाट माना जाता है, यह मां का सबसे चौड़ा घाट माना जाता है, यहां भी भक्तों की भारी भीड़ जुटती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़