कुछ अलग अंदाज में पूर्व मंत्री ने मनाया आजादी का अमृत महोत्‍सव, घोड़े को नचाते आए नजर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1289977

कुछ अलग अंदाज में पूर्व मंत्री ने मनाया आजादी का अमृत महोत्‍सव, घोड़े को नचाते आए नजर

अपने जन्‍मद‍िन पर कुछ अलग करने की चाहत में 70 साल के बुजुर्ग और पूर्व कृष‍ि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार कुछ अनोखा कर बैठे. उन्‍होंने स‍िर पर त‍िरंगा सेहरे के रूप में बांधा और फ‍िर घोड़े को ढोल की थाप पर ऐसा नचाया क‍ि सब देखते ही रह गए. 

 

अलग अंदाज में मनाया आजादी का अमृत महोत्‍सव.

राकेश जायसवाल/ खरगोन: पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार का आजादी का अमृत महोत्सव को मनाने का अलग अंदाजसामने आया है. खरगोन जिले के पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने 70 वर्ष की उम्र में घोड़े पर चढ़कर ढोल की थाप पर घोड़े को नचाया. 

ढोल की थाप पर थ‍िरका घोड़ा 
पाटीदार ने घोड़े की लगाम ऐसे थामी क‍ि घोड़ा उनके इशारे पर ढोल की थाप पर थिरका. घोड़े पर हाथ छोड़कर खुद भी घोड़े पर सवार होकर थिरके. ढोल की थाप, घोड़े की थिरक और समर्थक तिरंगा हाथ में लहराते हुए ऐसा लग रहा था क‍ि पूरा माहौल त‍िरंगामय हो गया हो. 

जन्‍मद‍िन के साथ अनोखे अंदाज में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव 
खास बात यह थी कि पाटीदार का आज 70 जन्मदिन भी था. समर्थकों को घर-घर तिरंगा लगाने का संदेश देते हुए उन्होंने इस अंदाज में अपना जन्मदिन आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया. उम्र 70 और पूर्व कृषि मंत्री का घोड़े को ढोल की थाप पर नचाने का अंदाज भी सभी को खूब भाया . 

इस वजह से मनाया जा रहा है आजादी का अमृत महोत्सव
बता दें क‍ि इस वर्ष 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के 75 हफ्ते पहले, 12 मार्च 2021 को केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज किया था जोकि 15 अगस्त 2023 तक चलेगा. अमृत महोत्सव की शुरुआत के लिए गुजरात के साबरमती को चुना गया था. यहीं से महात्मा गांधी के नेतृत्व में दांडी मार्च शुरू किया गया था. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक अर्थात 15 अगस्त 2022 तक 75 सप्ताह पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

श्‍योपुर: बीजेपी ने कांग्रेस से क‍िया मह‍िला पार्षद का चेहरा इंपोर्ट, बना द‍िया नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष

Trending news